Chaibasa News : तोरसिंदरी को हरा सिंकु स्टार चैंपियन
हाटगम्हरिया प्रखंड की आमाडिया पंचायत के न्यू प्रिंस क्लब सेडेगासाई में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
हाटगम्हरिया.
हाटगम्हरिया प्रखंड की आमाडिया पंचायत के न्यू प्रिंस क्लब सेडेगासाई में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. फाइनल मैच सिंकु स्टार और तोरसिंदरी के बीच खेला गया, जिसमें सिंकु स्टार विजेता रही. मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जुडिया सिंकु उपस्थित थीं. प्रमिला पिंगुवा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन और सहयोग देने की. उन्होंने कहा कि छोटे मैदानों से शुरुआत कर खिलाड़ी बड़े स्तर तक पहुंच सकते हैं. खेल से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है. विजेता सिंकु स्टार को 10 हजार रुपये व एक खस्सी, उपविजेता एनवीसी तोरसिंदरी को 7 हजार रुपये व खस्सी, तीसरे स्थान पर रही टीम को 6 हजार, चौथे को 5 हजार, पांचवें को 3 हजार और छठे स्थान की टीम को 2 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में प्रमिला पिंगुवा, कृष्ण गागराई, बासु कोड़ा, जोन्डिया सिंकु, संजय मेलगांडी, सोना लागुरी, कैलाश बिरुवा, मुरलीधर कोड़ा, किशोर गागराई, रेंसों खण्डाइत, जीवनी सिंकु, बागुन सिंकु, लेबया चातोम्बा और नरेश कोड़ा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
