Chaibasa News : लीग मैच बाधित करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा : दामु

सिंहभूम स्पोट्र्स एसोसिएशन एक स्वयंसेवी खेल संस्था है. इसकी स्थापना 1951 में हुई थी. तबसे लगातार खेलों का आयोजन किया जा रहा है

By ATUL PATHAK | October 7, 2025 11:47 PM

चाईबासा. सिंहभूम स्पोट् र्स एसोसिएशन एक स्वयंसेवी खेल संस्था है. इसकी स्थापना 1951 में हुई थी. तबसे लगातार खेलों का आयोजन किया जा रहा है. कई खिलाड़ी संतोष ट्रॉफी व राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर चुके हैं. उक्त बातें एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव सदस्य कुलचंद कुजूर ने कही. उन्होंने मंगलवार को एसएसए मैदान स्थित एसएसए कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. अभी महासचिव के रूप में पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर हैं. इनके कार्यकाल में एसएसए की ओर से छह बार सीनियर अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. एसएसए के सदस्य दामु बानरा ने कहा कि पिछले दिनों उपायुक्त की अध्यक्षता में लीग संचालन समिति बनने के बाद कुछ लोगों द्वारा गलत आरोप लगाये जा रहे हैं. वे लोग लीग मैच को बाधित करना चाहते हैं. वे खिलाड़ियों के विरोधी हैं. एसएसए के कोषाध्यक्ष अनिल लकड़ा ने कहा कि विरोधी लोग एसएसए पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बदनाम करने पर तुले हैं. कहा कि एसएसए को सरकार की ओर से किसी तरह की कोई सहायता नहीं मिलती है. न ही पदाधिकारियों को वेतन या मानदेय मिलता है, पर खेलों का संचालन लगातार होता है. मौके एसएसए के संयुक्त सचिव नारायण देवगम, अर्जुन बानरा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है