Chaibasa News : महिला को नौकरी का झांसा देकर लखनऊ में युवक को सौंपा, एक हिरासत में

पति ने थाने में शिकायत की, मानव तस्करी के शिकार होने की आशंका

By ATUL PATHAK | June 27, 2025 11:40 PM

मनोहरपुर. मनोहरपुर थाना के तिरला गांव की एक महिला को दो दिन पहले पति की गैर मौजूदगी में काम दिलाने के बहाने दलाल लखनऊ ले गये. इस मामले में महिला के पति ने थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस ने खुदपोस गांव के एक युवक को पूछताछ के लिए थाना लाया है. पति ने आरोप लगाया है कि खुदपोस गांव के सही मिंज और एतवा मिंज लोगों को काम दिलाने और अच्छा पैसा कमाने का झांसा देकर फंसाता है. लखनऊ के लोगों को यहां बुलाकर उनलोगों के साथ भेज देता है. 25 जून को मैं बैंक गया था. इसी दौरान लखनऊ निवासी श्रवण राजपूत, विलासी कुमारी, कल्लू राजपूत, बंसी राजपूत और मुन्ना ठाकुर मेरी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ लखनऊ ले गए. इसके बाद लखनऊ में किसी सोनू नाम के युवक को सुपुर्द कर दिया. पति के मुताबिक, सोनू से मोबाइल पर बात हुई, परंतु बाद में उसने फोन उठाना बंद कर दिया. इससे आशंका है कि उसकी पत्नी मानव तस्करी का शिकार हो गयी है. जोसेफ ने बताया कि उसकी पत्नी 3 बच्चों की मां है. मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है