Chaibasa News : झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, शहर में ब्लैकआउट

चाईबासा. देर शाम मौसम ने ली करवट, पारा गिरने से गर्मी से मिली राहत

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 21, 2025 12:23 AM

चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला समेत चाईबासा व आसपास के क्षेत्र में गुरुवार की शाम मौसम अचानक बदल गया. शहर में करीब आधा घंटा तक तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, जगह-जगह बिजली के तार व पोल गिरने से बिजली गुल हो गयी. खबर लिखे जाने तक शहर की बिजली कटी थी. इससे पूरा शहर अंधेरे में डूबा रहा. घर से बाहर रहने वाले लोग विभिन्न मार्ग पर फंसे रहे. विद्युत विभाग ने शाम करीब 5:00 से शहर की बिजली काट दी थी.

सड़कों पर जलजमाव से परेशान रहे लोग

झमाझम बारिश से नालियों का पानी सड़कों पर आ गया. कहीं- कहीं सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया था. इससे लोगों को परेशानी हुई. राजीव गांधी चौक के पास सड़क पर जल जमाव होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. अचानक हुई बारिश के कारण सड़क किनारे ठेला- खोमचा वालों को अपना सामान समेटना पड़ा.

गांधी मैदान में साईं महोत्सव का पंडाल गिरा

तेज हवा के कारण गांधी मैदान में साईं महोत्सव का पंडाल गिर गया. चाईबासा का न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि दोपहर में तापमान 34.5 डिग्री तक पहुंच गया था. देर रात तक बारिश होती रही. खबर लिखे जाते तक आकाश में रह- रहकर बिजली चमकने और बादल गरजते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है