Chaibasa News : नोवामुंडी में स्कूल बस रेलिंग से टकरायी, कोई हताहत नहीं

नोवामुंडी स्थित सेंट मेरी स्कूल में शुक्रवार दोपहर 1:20 बजे स्कूल बस विद्यालय के मुख्य द्वार पर बने वाहन शेड की रेलिंग से टकरा गयी.

By ATUL PATHAK | October 10, 2025 11:20 PM

नोवामुंडी.

नोवामुंडी स्थित सेंट मेरी स्कूल में शुक्रवार दोपहर 1:20 बजे स्कूल बस विद्यालय के मुख्य द्वार पर बने वाहन शेड की रेलिंग से टकरा गयी. सौभाग्य से उस समय बच्चे गेट के पास नहीं थे, अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. इस घटना में बस ने एक दूसरे वाहन को भी टक्कर मारी. पुलिस ने बस को जब्त कर थाना ले गयी. चार घंटे तक प्रतीक्षा के बाद भी न तो विद्यालय प्रबंधन ने शिकायत दर्ज करायी और न ही धक्का लगने से क्षतिग्रस्त वाहन का मालिक थाना पहुंचा. इस संबंध में नोवामुंडी थानेदार नयन कुमार सिंह ने बताया कि काफी प्रतीक्षा करने के बाद कोई शिकायत नहीं आने पर बस को छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है