Chaibasa News : मवि सिकिदीकी की छत जर्जर, मैदान में जलजमाव
छत से टपकता है पानी, बिजली रहते हुए पंखे की व्यवस्था नहीं
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड की जामिद पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकिदीकी है. इस स्कूल का भवन काफी जर्जर है. इसी जर्जर भवन में बच्चे पढ़ाई करते हैं. बरसात में छत के प्लास्टर टूटकर गिर रहे हैं. छज्जा भी काफी जर्जर हो गया है. हमेशा हादसे का भय बना रहता है. इन स्कूल की स्थापना वर्ष 1906 में की गयी थी. इस विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक चलती है. विद्यार्थियों की संख्या 156 है. इन्हें पढ़ाने के लिए चार पारा शिक्षक नियुक्त हैं. बच्चों के लिए दो भवन बने हैं. फिलहाल दोनों भवन जर्जर है. बरसात में छत से पानी टपकता है. बिजली रहते हुए पंखा नहीं है. बच्चे भी जर्जर भवन में बैठने को मजबूर हैं. प्लास्टर गिरने से बच्चे घायल भी हो चुके हैं. स्कूल जाने वाली सड़क भी कीचड़मय हो गयी है.
स्कूल परिसर में जलजमाव :
स्कूल परिसर में जलजमाव हो गया है. बच्चों को उसी से होकर आवागमन करना पड़ता है. मैदान में बड़े-बड़े घास उगे हैं. बारिश का पानी स्कूल परिसर में जमा होता है. इस कारण बच्चों को खेलने का मैदान भी नहीं मिल रहा है. प्राचार्य पार्वती हेंब्रम का कहना है कि शिक्षा विभाग को जर्जर भवन संबंधित कई बार पत्राचार किया जा चुका है. फिर भी कोई पहल नहीं की जा रही है. बच्चों को मजबूरन बैठाना पड़ रहा है. सिकिदीकी गांव के राजेंद्र चाकी ने बताया कि स्कूल का मामला गंभीर है. गांव में आमसभा कर मामले के समाधान के लिए उपायुक्त को पत्र सौंपेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
