Chaibasa News : भालुपानी पंचायत में विद्युत प्रवाहित तार वाहन पर गिरा, 7 मजदूर झुलसे

बंदगांव. खेतों में मजदूरी करने जा रहे थे 35 लोग, एक युवती की हालत गंभीर

By ATUL PATHAK | July 9, 2025 11:40 PM

चक्रधरपुर. बंदगांव प्रखंड की भालुपानी पंचायत के सारुगाड़ा गांव के पास बुधवार की सुबह मैक्स पिकअप (वाहन) के ऊपर विद्युत प्रवाहित तार गिरने से सात लोग झुलस गये. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह सारुगाड़ा गांव से 35 लोग मजदूरी (खेतों में काम) करने के लिए वाहन में सवार होकर जोमरो जा रहे थे. गांव से निकलते ही वाहन पर विद्युत प्रवाहित तार गिर गया. कई लोग वाहन से कूद कर भाग निकले. लेकिन जूलियानी पुरती (20), बाहलेन पुरती (40), याकूब पुरती (25), जस्टिन पुरती (39), फूलजेम्स पुरती (34), अगुष्टि पुरती (25) व सुलेमान तोपनो (40) तार की चपेट में आकर झुलस गये. आनन- फानन सभी घायलों को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें से जूलियानी पुरती की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. गंभीर रूप से घायल जूलियानी का अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि अन्य सभी मजदूरों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. इधर, घटना के बाद विद्युत प्रवाहित तार की बिजली काट दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है