Chaibasa News : केयू में एबीवीपी का चार घंटे धरना-प्रदर्शन वीसी बोलीं- छह माह में समस्याएं सुलझेंगी

एबीवीपी ने 20 सूत्री मांगों पर गेट पर ताला जड़ा, दो घंटे तक बाहर नहीं निकल सके पदाधिकारी

By ATUL PATHAK | September 16, 2025 11:32 PM

चाईबासा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र-छात्राओं ने 20 सूत्री मांगों पर मंगलवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार और सीनेट हाल के गेट पर ताला जड़ दिया. विद्यार्थियों ने सुबह 10.30 बजे से अपराह्न लगभग 12.45 बजे तक विश्वविद्यालय से किसी को बाहर नहीं निकलने दिया.

विद्यार्थियों ने चार घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस व विश्वविद्यालय प्रशासन की पहल पर ताला खोला गया. विद्यार्थियों की मांग पर कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता करीब 1.30 बजे पहुंचीं. विद्यार्थियों से धरना स्थल पर बात की. विद्यार्थियों ने 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा. वीसी ने छह माह में समस्याएं सुलझाने का आश्वासन दिया.

ढाई साल से स्थायी वीसी नहीं होने से समस्या बढ़ी : वीसी

मुफ्फसिल थाना के पदाधिकारी ने कुलपति से बातचीत के दौरान सहजता बरतने की हिदायत दी. उसके बाद वीसी धरना स्थल पर पहुंचीं. मांगों पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. कुलपति ने कहा कि लगभग ढाई साल से स्थायी कुलपति नहीं रहने के कारण कई समस्याओं का निपटान नहीं हो पाया. सभी 19 अंगीभूत कॉलेजों में कार्य अवरुद्ध हो गये थे. मैंने 5-6 माह में कई समस्याओं का समाधान किया है. छह माह के भीतर अन्य समस्याओं को सुलझा लिया जायेगा.

अधिकतर मांगों पर कार्य चल रहा राज्य से अनुमति मांगी गयी

वीसी ने कहा कि विद्यार्थियों की अधिकतर मांगों पर विश्वविद्यालय ने कार्य शुरू कर दिया है. कॉलेजों में मूलभूत सुविधाओं की मांग जायज है. कुछ समस्याओं पर राज्य से अनुमति भी मांगी गयी है. विश्वविद्यालय कमेटियों का गठन कर अंगीभूत कॉलेजों की समस्याओं को जानने का प्रयास करेगा. पूर्व में भी कॉलेजों से जानकारी ली गयी है. कुछ मसलों को सुलझाने में समय लगेगा. परीक्षा विभाग से संबंधित मामलों की जांच कर जल्द दूर कर लिया जायेगा. धरना-प्रदर्शन में एबीवीपी के जिला संयोजक अविनाश कुमार, दुर्गा बोदरा, अभिषेक तिवारी, शशि भूषण रजक, नीरज निखिल, सुरेश बिरुवा, लखन पिंगुवा, हरिचरण सांडिल, सलूक जोंको, तनुश्री बानरा समेत विभिन्न कॉलेजों के लगभग 500 सदस्य शामिल हुए.

विद्यार्थियों की मांगें :

शैक्षणिक सत्र समय पर चले, कॉलेजों में मूलभूत सुविधाएं, आवश्यकता के अनुसार शिक्षक उपलब्ध हों, वोकेशनल कोर्स के लिए सुविधाएं मिले, पुस्तकालयों में अप टु डेट पुस्तकें उपलब्ध हो, खेल को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो, विश्वविद्यालय प्रबंधन समस्याओं के समाधान के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन शुरू करे, परीक्षा केंद्र 10 किमी के भीतर तय हो, कॉलेजों में महिला कॉमन रूम व महिला शौचालय बने, सभी कॉलेजों में छात्रावास की सुविधा हो, प्रैक्टिकल की पूरी व्यवस्था हो, कॉलेजों के जर्जर भवन दुरुस्त हो, सभी कॉलेजों में कंप्यूटर लैब तथा एनसीसी व एनएसएस की सुविधा, जीई पेपर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ायी जाये, यूजी 2023-27 सत्र के सेकेंड सेमेस्टर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन फिर हो, विश्वविद्यालय के पदाधिकारी व कर्मचारी का रवैया विद्यार्थियों के प्रति सहज हो आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है