Chaibasa News : उद्घाटन मैच जोआजंजीर ने जीता

हो लैंड स्पोर्टिंग क्लब एवं आदिवासी उच्च विद्यालय टोकलो हादुर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

By ATUL PATHAK | October 12, 2025 11:02 PM

चक्रधरपुर. हो लैंड स्पोर्टिंग क्लब एवं आदिवासी उच्च विद्यालय टोकलो हादुर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार से किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने किया. प्रतियोगिता के पहले दिन उद्घाटन मैच डांगिल ब्रदर्स कुदापी और एनवाइएस जोआजंजीर की टीमों के बीच खेला गया. इसमें जोआजंजीर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. प्रतियोगिता में 48 टीमें भाग ले रही हैं. जो अलग-अलग पंचायतों और गांवों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि फाइनल मुकाबला 14 अक्तूबर को खेला जाएगा. विजेता टीम को 1,30,000 नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. वहीं उपविजेता टीम को 80,000 रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 40,000 तथा चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 15,000-15,000 नकद पुरस्कार दिया जायेगा. इस अवसर पर पंसस मथुरा गागराई, प्रदीप महतो, त्रिलोचन महाली, दीपु गागराई, पोंडे हांसदा, रिटेन मोदी, दुर्गा गागराई, टाइगर गागराई, गोमिया गागराई, जितेन मुंडा, अजीत पान और जाटा बोदरा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है