Chaibasa News : दीयों की रोशनी व गहनों की चमक से बाजार रोशन
धनतेरस और दीपावली को लेकर चक्रधरपुर का बाजार पूरी तरह सज चुका है. 18 अक्तूबर को धनतेरस है. इसे लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है.
चक्रधरपुर.
धनतेरस और दीपावली को लेकर चक्रधरपुर का बाजार पूरी तरह सज चुका है. 18 अक्तूबर को धनतेरस है. इसे लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है. खरीदारों को आकर्षित करने के लिए दुकानों को रंग-बिरंगी लाइटों, सजावटी सामग्रियों और आकर्षक ऑफर्स के साथ सजाया गया है. व्यापारियों को इस बार पिछले वर्षों की तुलना में अधिक कारोबार की उम्मीद है.सराफा बाजार में हल्के वजन के गहनों की मांग
धनतेरस को लेकर सराफा दुकानों में विशेष तैयारी की गयी है. चक्रधरपुर के ज्वेलरी दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार भी करोड़ों का कारोबार होगा. खासकर लाइट वेट सोने और चांदी के गहनों की मांग बढ़ी है. चांदी के सिक्कों की भी खरीदारी जमकर हो रही है. सोना-चांदी की कीमतों में उछाल के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं दिख रहा है.इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो सेक्टर में भी तेजी
धनतेरस के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे टीवी, फ्रिज, एलइडी, वॉशिंग मशीन की बिक्री में उछाल देखने को मिल रहा है. साथ ही दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बुकिंग भी तेजी से हो रही है. शोरूम संचालकों ने बताया कि इस साल जीएसटी में राहत और आकर्षक स्कीम के कारण ग्राहक बड़ी संख्या में बुकिंग करा रहे हैं.मिठाइयों और ड्राइ फ्रुट्स की दुकानों में ग्राहकों की भीड़
मिठाई की दुकानों में भी तैयारियां जोरों पर हैं. 200 से 1000 प्रति किलो तक की मिठाइयां बनायी जा रही हैं. कोलकाता और अन्य राज्यों से कारीगर बुलाये गये हैं. ड्राइ फ्रूट्स, कपड़े और सजावटी सामान की दुकानों में भी ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है.
रंग-बिरंगी लाइटों से बाजार चमक उठा
दीपावली के मद्देनजर बाजार में रंग-बिरंगी लाइटों की बहार है. दीया और लड़ी डिजाइन वाली लाइटें, बांस की टोकरी और फूल-पत्तियों के आकार की लाइटें ग्राहकों को खूब लुभा रही हैं. दुकानदारों के मुताबिक इस बार लाइट की बिक्री बीते वर्षों की तुलना में ज्यादा हो रही है. चाईना लाइट भी बाजार में उपलब्ध हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
