Chaibasa News : एक सप्ताह में ठेकेदार अपने खर्च पर मरम्मत करे, वरना ब्लैकलिस्ट होगा

राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम के कार्यपालक अभियंता ने चेतावनी जारी की

By ATUL PATHAK | September 16, 2025 11:26 PM

जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर प्रखंड में नवनिर्मित पीसीसी सड़क पहली बारिश में टूटने पर ‘प्रभात खबर’ ने 16 सितंबर के अंक में ‘पहली बारिश में बह गयी भ्रष्टाचार की सड़क’ शीर्ष से मामले को उठाया. इसके बाद विभाग ने संज्ञान में लिया. राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम के कार्यपालक अभियंता ने निर्माण एजेंसी ””””मेसर्स अरहान कंस्ट्रक्शन”””” को कड़ी चेतावनी जारी की है. ठेकेदार को एक सप्ताह में सड़क की पूरी मरम्मत अपने खर्च पर करने का निर्देश दिया है. यदि निश्चित समय सीमा में सुधार कार्य पूरा नहीं किया गया, तो एजेंसी को काली सूची में डाल दी जायेगी. संबंधित कनीय और सहायक अभियंताओं को अपनी देख-रेख में मरम्मत कार्य संपन्न कराने का आदेश दिया है.

जांच प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल :

इस मामले में जांच प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं. आरोप है कि सड़क की जांच विभाग अपने अभियंताओं से कराकर केवल खानापूर्ति कर रहा है. ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय कनीय अभियंता को बचाने का विशेष प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में विधायक सोनाराम सिंकु का रुख सख्त है. उन्होंने कहा कि विकास राशि की लूट बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. संवेदक एक सप्ताह में सड़क का कार्य को सुधारे, अन्यथा डीसी से कार्रवाई के लिए अनुशंसा करेंगे.

गुणवत्ता में कमी से तीन माह में खराब हुई सड़क

ज्ञात हो कि जगन्नाथपुर मुख्य चौक से ईदगाह परिसर होते हुए भोतु होटल तक बनी सड़क मात्र तीन महीने में क्षतिग्रस्त हो गयी. विभागीय निरीक्षण में सड़क के कई हिस्सों के टूटने की पुष्टि हुई है. पता चला कि सड़क बारिश की वजह से खराब नहीं हुई है. गुणवत्ता की कमी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है