Chaibasa News : पंचायत स्तर पर कांग्रेस को गतिशील करने की जरूरत :प्रदीप बलमुचु

संगठन सृजन के माध्यम से कांग्रेस को मजबूत बनाने पर हुई बैठक

By AKASH | May 11, 2025 11:05 PM

चाईबासा.

चाईबासा के कांग्रेस भवन में रविवार को प्रखंड और नगर में संगठन सृजन के लिए बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने की. मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह जिला पर्यवेक्षक डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि संगठन सृजन का उद्देश्य पार्टी को संगठनात्मक रूप से और मजबूत बनाना है. जिला से लेकर पंचायत स्तर तक कांग्रेस को गतिशील बनाना है. इसके लिए सभी कांग्रेसियों को प्रयास करने की जरूरत है. कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर लागू करना है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को भी संगठन में जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. कार्यकर्ता कांग्रेस की नीतियों एवं सिद्धांतों को आमजन के बीच पहुंचाने का काम करेंगे. संगठन सृजन के माध्यम से प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड स्तर पर समिति गठित होगी. इसमें सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी.

पंचायत व वार्ड स्तर पर कमेटी गठित होगी : सोनाराम

जगन्नाथपुर के विधायक सह उप मुख्य सचेतक सोनाराम सिंकु ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के निर्देश को धरातल पर उतारना है. संगठन सृजन के लिए व्यापक कार्यक्रम चलाना है. इसमें प्रखंड, नगर अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक को अतिरिक्त जिम्मेवारी दी जा रही है. ऐसे लोग गांवों व शहरों में जाकर बैठक कर कमेटी का गठन करेंगे. इसमें अधिक से अधिक कांग्रेसियों की भागीदारी सुनिश्चित होगी. प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड स्तर पर समिति गठित होगी.

जनता से सीधा संवाद करने की जरूरत

चंद्रशेखर

जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कांग्रेस की मजबूती पर बल दिया. बूथ स्तर पर संगठन को अधिक मजबूत करने और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए सुझाव दिया. बैठक का संचालन कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय और धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव जांबी कुदादा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है