Chaibasa News : जय जगन्नाथ के जयकारे से गूंजा शहर, नौ दिनों बाद घर लौटे महाप्रभु

चाईबासा. मौसीबाड़ी से श्रीमंदिर लौटे प्रभु, रथ खींचने की लगी होड़

By ATUL PATHAK | July 5, 2025 10:21 PM

चाईबासा. नौ दिन तक मौसीबाड़ी में विश्राम करने के बाद महाप्रभु जगन्नाथ अपने भाई-बहन के साथ शनिवार को सदर बाजार स्थित अपने घर लौट गये. रथयात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. जय जगन्नाथ के जयकारे से पूरा शहर गूंज उठा. रथयात्रा नीमडीह से एसपीजी स्कूल, पोस्ट ऑफिस, सदर थाना, रुंगटा चौक, अमलाटोला, काली मंदिर होते हुए जगन्नाथ मंदिर पहुंची. इससे पूर्व महाप्रभु जगन्नाथ की मौसीबाड़ी में नौ दिनों तक सुबह- शाम पूजा अर्चना की गयी.

आनंदपुर : भाई-बहन संग श्रीमंदिर पहुंचे भगवान जगन्नाथ:

प्रखंड के शहरी क्षेत्र में बाहुड़ा रथयात्रा निकाली गयी. भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी से राजदरबार स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. राजपुरोहित आदित्य नंदा, प्रताप मिश्रा ने पूजा अर्चना कर भगवान के तीनों विग्रह को रथ में सवार कराया. बाहुड़ा रथयात्रा के दौरान जगन्नाथ जी का रथ खींचने और उनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मौके पर राजा प्रताप रुद्र सिंहदेव, शिव प्रताप सिंहदेव, विश्वनाथ राउत, संजीव गंताइत, विभुंद्र सिंहदेव, रितिक पति, हरेकृष्ण साहू समेत ग्रामीण मौजूद थे.

नोवामुंडी : आस्था की डोर खींचने को उमड़े श्रद्धालु

महाप्रभु जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ शनिवार को रथ पर सवार होकर मौसी बाड़ी न्यू टाउनशिप पूजा पंडाल से डीवीसी स्थित जगन्नाथ मंदिर रवाना हुए. इस दाैरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. जय जगन्नाथ के जयकारों से नोवामुंडी शहर गूंज उठा. रिमझिम बारिश के बीच भक्तों ने रथ की रस्सी को खींचा. वहीं कीर्तन मंडली कीर्तन करते साथ-साथ चल रही थी. रथ यात्रा न्यू टाउनशिप से निकलकर, टॉप कैंप, पुराना हॉस्पिटल, फूड प्लाजा, बाली झरण, कोऑपरेटिव स्टोर, गोरखा हाटिंग, सेंटर कैंप, डीएवी स्कूल, टाटा मेन गेट होते हुए डीवीसी जगन्नाथ मंदिर पहुंची. वहां, बारी-बारी से जगन्नाथ महाप्रभु भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की त्रिमूर्ति को रथ से उतार कर विधि विधान के साथ मंदिर में स्थान दिया गया. उसके बाद पंडित जयराम मिश्रा ने पूजा-अर्चना की.

रिमझिम बारिश में मौसीबाड़ी से घर लौटे महाप्रभु, उमड़ी भीड़

प्रभु जगन्नाथ की बाहुडा रथ यात्रा देवगांव, चंपुआ, रिमुली और क्योंझर आदि क्षेत्रों में धूमधाम से निकाली गयी. प्रभु जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के संग मौसीबाड़ी से घर लौट गये. इस अवसर पर चंपुआ और क्योंझर में मेले का आयोजन किया गया. सुबह से ही श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पहुंचने लगे. भक्तों ने पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया. रिमझिम बारिश के बीच लोगों ने घूरती रथ के दर्शन किए. भक्त श्रद्धा के साथ रथ को खींचकर मौसीबाड़ी से घर पहुंचाया. इस अवसर पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही. मेले में जबरदस्त भीड़ उमड़ी. बहुड़ा यात्रा में ओडिशा और झारखंड के श्रद्धालु शामिल हुए. रिमझिम बारिश के बावजूद देर शाम तक श्रद्धालु डटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है