Chaibasa News : हाइवा से टकरायी बाइक, दो युवक घायल
बड़ाजामदा बाजार के पास हुआ हादसा, बाइक क्षतिग्रस्त पुलिस ने हाइवा जब्त किया
गुवा.
बड़ाजामदा थाना अंतर्गत बड़ाजामदा बाजार स्थित बड़बिल जाने वाले टर्निंग प्वाइंट में हाइवा और बाइक में टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी, जिससे बाइक पर सवार चालक व पीछे बैठे युवक बुरी तरह से घायल हो गये. दुर्घटना सुबह करीब 9:00 की है. इस दुर्घटना में बाइक चालक का एक पैर टूट गया है. पीछे बैठा युवक छटककर दूर जा गिरा. वहीं बड़ाजामदा पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत ही बाइक चालक को उठाकर उसकी स्थिति की गंभीर को देखते हुए नोवामुंड़ी टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि हाइवा गिट्टी लोडकर बड़ाजामदा से बड़बिल की ओर टर्निंग में मोड रहा था. इतने में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी. वहीं हाईवे चालक ने सूझबूझ से तुरंत ही ब्रेक लगाया, जिससे बाइक चालक की जान बच गयी. पुलिस हाइवा को जब्त कर थाने ले आयी है और मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
