Chaibasa News : झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू हो : राजेश शुक्ल

चाईबासा जिला बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन सह वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल का बार भवन में अभिनंदन किया

By ATUL PATHAK | October 10, 2025 10:19 PM

चाईबासा. चाईबासा जिला बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन सह वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल का बार भवन में अभिनंदन किया. श्री शुक्ल ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद और झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो के साथ प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर से भेंटकर अधिवक्ताओं की समस्याएं रखीं.

श्री शुक्ल ने कहा कि चाईबासा बार भवन में आधारभूत संरचना बढ़ाने की जरूरत है. झारखंड में बिना विलंब के एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराया जाये. झारखंड में अधिवक्ताओं के साथ मारपीट और धमकाने की घटना की सूचना झारखंड बार काउंसिल को मिलती रहती है. श्री शुक्ल ने ओडिशा स्टेट बार काउंसिल के सदस्य पितवास पांडा की पिछले दिनों नृशंस हत्या की निंदा की. अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि राजेश शुक्ल अधिवक्ताओं के सुख दुःख में साथ रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है