Chaibasa News : मानवता के कल्याण के लिए समर्पित था ठाकुरजी का जीवन
बड़ाजामदा के सत्संग विहार में ठाकुर अनुकूलचंद्र का आविर्भाव दिवस मना
गुवा. बड़ाजामदा के सत्संग विहार में श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी का आविर्भाव दिवस श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया. इसमें बड़ाजामदा के अलावा नोवामुंडी, किरीबुरु, गुवा, झींकपानी सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों सत्संगी परिवार के साथ शामिल हुए. उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में सराबोर होकर ठाकुरजी के प्रति अटूट श्रद्धा प्रकट की. सुबह 8:30 बजे जलपान के पश्चात 11:15 बजे धर्मसभा का आयोजन किया गया. धर्मसभा में वक्ताओं ने ठाकुर अनुकूल चंद्र के जीवन-दर्शन, उनके प्रेम, करुणा और समाज सुधार के संदेशों पर प्रकाश डाला. प्रवचनकर्ताओं ने कहा कि ठाकुरजी का पूरा जीवन मानवता के कल्याण के लिए समर्पित था. धर्मसभा के बाद दोपहर 1:30 बजे विशाल भंडारे का आयोजन हुआ. संध्या प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ. दिनभर सत्संग विहार भजन-कीर्तन और आध्यात्मिक माहौल से गूंजता रहा. श्रद्धालुओं ने कहा कि ठाकुर जी के बताये मार्ग पर चलना ही उनके जीवन की सबसे बड़ी साधना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
