Chaibasa News : मजदूरों और खान के हित में हरसंभव कदम उठायेंगे : सीजीएम

बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक), गुवा के सदस्यों और पदाधिकारियों ने सेल गुवा अयस्क खान के नये मुख्य महाप्रबंधक चंद्र भूषण कुमार का स्वागत किया.

By AKASH | October 30, 2025 11:19 PM

गुवा.

बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक), गुवा के सदस्यों और पदाधिकारियों ने सेल गुवा अयस्क खान के नये मुख्य महाप्रबंधक चंद्र भूषण कुमार का स्वागत किया. उनके कार्यकाल में खान के सर्वांगीण विकास की आशा व्यक्त की. बैठक के दौरान यूनियन ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये, जिसमें रोजगार और पदोन्नति, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं, नयी क्वार्टर व्यवस्था, सफाई और सड़क-स्ट्रीट लाइट सुधार व कर्मियों की कमी और क्लस्टर परिवर्तन पर चर्चा की गयी. इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक चंद्र भूषण कुमार ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार किया. आश्वासन दिया कि मजदूरों व खान के हित में हर संभव कदम उठाये जायेंगे. मौके पर नवल किशोर सिंह, तूफान घोष, चंद्र कुमार शर्मा, राजेश नायक, राजेश दास, महेश बरला, बिनोद सिंह, विजय बहादुर, आनंद पूर्ति, गोविंदा पान, रितेश, राजेश, संजय यादव और राजकीरण सहित अन्य सदस्य सम्मिलित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है