Chaibasa News : सड़क हादसों की बड़ी वजह तेज रफ्तार : प्रदीप

चाईबासा बस ओनर एसोसिएशन ने सड़क सुरक्षा को लेकर चाईबासा बस स्टैंड में बुधवार को "रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ " अभियान चलाया.

By AKASH | November 5, 2025 11:01 PM

चाईबासा.

चाईबासा बस ओनर एसोसिएशन ने सड़क सुरक्षा को लेकर चाईबासा बस स्टैंड में बुधवार को “रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ ” अभियान चलाया. अभियान की शुरुआत एसोसिएशन के अध्यक्ष व जिला सड़क सुरक्षा समिति के सांसद प्रतिनिधि प्रदीप अग्रवाल तथा उपाध्यक्ष मो. बारीक ने की. दोनों ने मिलकर बसों पर “रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” संबंधी स्टिकर लगाये. प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं का कारण तेज रफ्तार है और इस पर नियंत्रण जरूरी है. उन्होंने बस चालकों और युवाओं से अपील की कि तेज गति में वाहन न चलाएं और दोपहिया चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें. मो. बारीक ने सभी बस चालकों को निर्धारित स्पीड लिमिट का पालन करने को कहा. उन्होंने यह भी बताया कि बस चालक पर यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है