Chaibasa News : जगन्नाथपुर पंचायत भवन में साइबर क्राइम अवेयरनेस पर विशेष कार्यशाला
पंचायत भवन में शनिवार को साइबर क्राइम अवेयरनेस पर विशेष कार्यशाला आयोजित हुई.
जगन्नाथपुर.
पंचायत भवन में शनिवार को साइबर क्राइम अवेयरनेस पर विशेष कार्यशाला आयोजित हुई. इसका उद्देश्य युवाओं को इंटरनेट से जुड़े खतरों और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना रहा. कार्यक्रम के आयोजक निर्मल सिंकु रहे. कार्यशाला में मुख्य वक्ता आइटी प्रोफेशनल, एथिकल हैकर और साइबर इंवेस्टिगेटर कृष्णा दिग्गी उपस्थित रहे. उन्होंने साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. श्री दिग्गी ने बताया कि आज के डिजिटल युग में फिशिंग अटैक, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग और फर्जी कॉल्स जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. उन्होंने छात्रों को बताया कि ऐसे अपराधों से कैसे सतर्क रहा जाये और क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. उन्होंने कार्यशाला में लाइव डेमो के माध्यम से दिखाया कि कैसे हैकर एक साधारण मोबाइल फोन या लिंक के जरिए किसी का निजी डेटा चुरा सकते हैं. उन्होंने वास्तविक उदाहरण के माध्यम से स्पष्ट किया कि साइबर सुरक्षा केवल तकनीकी ज्ञान का विषय नहीं है. हर नागरिक की जिम्मेदारी है. वहीं, कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों ने साइबर सुरक्षा विषय में गहरी रुचि दिखायी. यह कार्यशाला छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक रही. उन्हें डिजिटल सुरक्षा को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया. आयोजकों ने भविष्य में और ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
