Chaibasa News : 3 बॉक्सरों का नेशनल टीम में चयन
रांची में आयोजित ओपन बॉक्सिंग चयन ट्रायल में 250 मुक्केबाजों ने दिखाया दम
चक्रधरपुर. राज्य स्तरीय खेलो झारखंड 2025-26 के तहत 9 और 10 अक्तूबर को रांची के खेलगांव में अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग के लिए ओपन बॉक्सिंग चयन ट्रायल का आयोजन किया गया. इस दो दिवसीय चयन ट्रायल में झारखंड के विभिन्न जिलों से आये लगभग 250 मुक्केबाजों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में चक्रधरपुर बॉक्सिंग अकादमी एवं डीएमएसएफ के 17 बॉक्सरों ने भाग लिया. इसमें अंडर-17 वर्ग में चक्रधरपुर के तीन प्रतिभाशाली बॉक्सर एमडी अर्सलान रजा (46-48 किलोग्राम), मोहित गोप (63-66 किलोग्राम) तथा बालिका वर्ग में अन्नू बांड़िया (52-54 किलोग्राम वर्ग) ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025-26 के लिए क्वालीफाई किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
