Chaibasa News : देश की एकता के लिए दौड़े रेलकर्मी
देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर दक्षिण-पूर्व रेलवे खेल संगठन (सेरसा) चक्रधरपुर द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया.
चक्रधरपुर.
देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर दक्षिण-पूर्व रेलवे खेल संगठन (सेरसा) चक्रधरपुर द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. चक्रधरपुर स्टेशन के वीआइपी गेट से मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया के नेतृत्व में सैकड़ों रेलकर्मियों व स्कूली बच्चों ने दौड़ लगायी. लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सद्भाव का संदेश दिया. रेलकर्मियों ने उत्साह व देशभक्ति की भावना के साथ दौड़ते हुए चक्रधरपुर स्टेशन से पांचमोड़, बालाजी मंदिर, बर्टन लेक, सेरसा स्टेडियम होते हुए डीआरएम कार्यालय गेट पहुंचे. जहां कार्यक्रम समाप्ति हुई. इस दौरान डीआरएम श्री हुरिया ने देश को एकजुट करने व राष्ट्र की नींव को मजबूत करने वाले सरदार पटेल के अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला. रन फॉर यूनिटी में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य चौधरी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिंहा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुब्रत मिश्रा व आरपीएफ अधिकारी, भास्त स्काउट व गाइडस व स्कूली बच्चों ने भाग लिया.डीआरएम ने रेलकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी
राष्ट्रीय एकता दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने शुक्रवार को रेलकर्मियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलायी गयी. श्री हुरिया ने सभी रेलकर्मियों को एक मजबूत, एकजुट व विकसित देश के निर्माण में योगदान देने के लिये प्रोत्साहित किया गया. साथ ही राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी. शपथ ग्रहण समारोह में सभी विभागों के रेल अधिकारी व कर्मचारियों उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
