Chaibasa News : विश्वसनीयता का प्रतीक है मेंस कांग्रेस की त्वरित कार्यप्रणाली : एसआर मिश्रा

दक्षिण पूर्व रेलवे में मेंस कांग्रेस की त्वरित कार्यप्रणाली आज भी रेलकर्मियों के लिए विश्वसनीयता का प्रतीक है.

By AKASH | November 9, 2025 11:12 PM

चक्रधरपुर.

दक्षिण पूर्व रेलवे में मेंस कांग्रेस की त्वरित कार्यप्रणाली आज भी रेलकर्मियों के लिए विश्वसनीयता का प्रतीक है. संगठन में युवाओं को जोड़ने व सदस्यता अभियान का शंखनाद करने राउरकेला गये दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्रा ने यह बातें कही. श्री मिश्रा ने कहा कि हाल में हुए यूनियनों के गुप्त मतदान में रेल प्रशासन द्वारा मात्र एक प्रतिशत मतों के अंतर से संगठन को मान्यता से वंचित करने का जो अनैतिक प्रयास किया गया है, उसे मेंस कांग्रेस कोलकाता उच्च न्यायालय में नेचुरल जस्टिस के आधार पर चुनौती दी गयी है. श्री मिश्रा ने बताया कि लगभग 20 हजार रेलकर्मी प्रशासनिक दबाव के कारण मतदान से वंचित रह गये थे, उन्हें पुनः मतदान का अवसर दिलाने के लिये संगठन कानूनी रूप से संघर्ष करेगा. उन्होंने कहा कि अपनी लड़ाई के दम पर गार्डनरीच में केंद्रीय कार्यालय खोला गया. इसके बाद शुक्रवार को खड़गपुर में मेंस कांग्रेस कार्यालय का चाभी रेलवे प्रशासन ने मंडल संयोजक को सौंप दिया है. इस मौके पर मंडल संयोजक शशि मिश्रा व रतन पंडा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है