अमित शाह के चाईबासा आगमन को लेकर BJP नेताओं की तैयारी तेज, पदयात्रा कर लोगों को दे रहे आमंत्रण

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चाईबासा आगमन को लेकर विशाल पंडाल का निर्माण शुरू हो गया. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया. इसके लिए 350 फीट लंबी और 300 फीट चौड़ी विशाल पंडाल का निर्माण रांची से आये कारीगरों ने शुरू कर दिया है.

By Samir Ranjan | January 4, 2023 8:05 PM

Jharkhand News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. टाटा काॅलेज मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर पंडाल बनना भी शुरू हो गया. बुधवार से टाटा कॉलेज मैदान में विशाल एवं भव्य पंडाल निर्माण का कार्य शुरू हुआ. इसका जायजा लेने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशींद्र बड़ाईक एवं अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पहुंचे. इन्होंने पंडाल निर्माण को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए.

350 फीट लंबा और 300 फीट चौड़ा बन रहा पंडाल

रांची से आये पंडाल बनाने वाले करीगारों ने बताया कि यह पंडाल विशालकाय होगा. इसकी लंबाई 350 फीट और चौड़ाई 300 फीट होगी. पंडाल निर्माण कार्य में करीब एक सौ मजदूर लगे हुए हैं. बता दें कि सात जनवरी, 2023 को केंद्रीय गृहमंत्री अमिति शाह चाईबासा पहुंच रहे हैं. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य जनता को सभा के माध्यम से संबोधित करेंगे. भाजपा पार्टी के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने की दावा कर रहे हैं.

अमित शाह की जनसभा कोल्हान के लिए साबित होगा मिल का पत्थर : डाॅ दिनेशानंद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चाईबासा आगमन को लेकर जिला से लेकर प्रदेश भाजपा की कमेटी पूरी तरह से सक्रिय हो गयी है. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों में भी बैठक एवं कार्यक्रमों का दौर जारी है. चाईबासा शहर में जहां केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन और सभा को लेकर प्रत्येक मोहल्ले में प्रचार- प्रसार कर शहरवासियों को आमंत्रण दिया जा रहा है, वहीं, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने बुधवार को मझगांव विधानसभा अंतर्गत तांतनगर, मझारी, कुमारडुंगी और मझगांव में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही सात जनवरी को गृहमंत्री की जनसभा में काफी संख्या में लोगों के शामिल होने आह्वान किया.

Also Read: Jharkhand News: 17 जनवरी से ‘खतियानी जोहार यात्रा’ का सेकेंड फेज शुरू, 6 जिलों की होगी समीक्षा

हेमंत सरकार पर निशाना

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को सुनने और उनका स्वागत करने के लिए युवा एवं महिलाएं काफी उत्साहित है. कहा कि सात जनवरी को चाईबासा में गृहमंत्री की सभा राज्य की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण अध्याय होगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के युवाओं को ठगा है. हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा कर हेमंत सरकार ने पिछले तीन साल में महज 357 युवाओं को ही नौकरी दे पायी है. यहां रोजगार के अवसर नहीं होने के कारण कोल्हान के युवाओं को रोजगार के लिए दक्षिणी राज्यों की ओर पलायन करने के लिए विवश होना पड़ रहा है.

अन्य नेताओं ने रखी अपनी बात

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ गोस्वामी ने कहा कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हेमंत सरकार ने झारखंड को लूटखंड बना दिया है. इससे जनविरोधी हेमंत सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि सात जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा कोल्हान के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इस दौरान पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई, बैठक में मझगांव से पार्टी के पूर्व प्रत्याशी भूषणपाट पिंगुवा, नंदजी प्रसाद व मंडल अध्यक्षों ने संबोधित किया.

पदयात्रा कर नगर वासियों को दिया आमंत्रण

इधर, भाजपा के चाईबासा नगर अध्यक्ष अक्षय खत्री के नेतृत्व में टुंगरी, बांधपाडा, बाबा मंदिर, आमला टोला, जेएमपी चौक व सदर बाजार में पदयात्रा कर लोगों को सात जनवरी को सुबह 10 बजे टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के जनसभा में आने के लिए आमंत्रित किया. इस पदयात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा, पुत्कर हेम्ब्रोम, भाजपा नेत्री गीता बालमुचू, जिला महामंत्री प्रताप कटियार, शिवकुमार राम, सन्नी पासवान, चंद्र मोहन तियु, आलोक झा, मणिकांत पोद्दार, दिलीप साव, राकेश पोद्दार रामानुज प्रसाद शर्मा, सौरभ प्रसाद, मोटु कारवां, करन मुखी, आकाश कारवां, पंकज खिरवाल, संतोष ठाकुर, कोकिल केशरी, शैलेश बाजपेई, सूरज सिंह, मुकेश जोगी, अजय झा, शिव बजाज, प्रणय कुमार, पिंटू ठाकुर, प्रकाश महतो व राहुल शामिल थे.

Also Read: गोला IPL गोलीकांड के चौथे मामले में पूर्व विधायक ममता देवी और BJP नेता राजीव जायसवाल को दो साल की सजा

Next Article

Exit mobile version