Chaibasa News : जय जगन्नाथ के जयकारे से गूंजा चक्रधरपुर, रथ खींचने को लगी होड़

चक्रधरपुर की पुरानीबस्ती में उत्साहपूर्वक निकली प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा

By ATUL PATHAK | June 27, 2025 11:38 PM

चक्रधरपुर.शहर की पुरानीबस्ती में शुक्रवार शाम को प्रभु जगन्नाथ की विशाल रथयात्रा निकाली गयी. रथयात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. जय जगन्नाथ के जयकारे से पूरा शहर गूंज उठा. प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रहों को रथ पर बिराजमान किया गया. इसके बाद मौसीबाड़ी (गुड़िचा मंदिर) के लिए रवाना हुए. इस दौरान भक्तों ने हरि कीर्तन करते हुए प्रभु का नाम जापते हुए स्वागत किया. वहीं रथ खींचने के लिए भक्तों में होड़ लगी रही. इस दौरान प्रभु के दर्शन को लेकर हजारों श्रद्धालु पहुंचे थे. रथयात्रा का शुभारंभ पुरानीबस्ती श्री हरि मंदिर से हुआ. शाम सात बजे बड़ोदांडो के रूप में चिह्नित भाजपा नेता अशोक षाड़ंगी के घर के पास रथ पहुंचा. जहां पर प्रभु जगन्नाथ रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन शनिवार को मौसीबाड़ी ( गुंडिचा मंदिर) पहुंचेंगे. यहां पर प्रभु का भव्य स्वागत होगा. रथ पर सवार पुजारी मुरारी मोहन मिश्रा, प्रणव मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, कान्हू मिश्रा, मानू मिश्रा द्वारा पूजा-अर्चना करायी गयी. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रथ के आगे-आगे चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस के जवान चल रहे थे. वहीं प्रभु जगन्नाथ के दर्शन तथा रथ खींचने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का बौछार किया गया. भक्तों द्वारा प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा को विभिन्न प्रकार के चढ़ावा किया गया. इसमें मिठाई मुख्य रहा.

रथयात्रा में मेले जैसा रहा माहौल

रथयात्रा को लेकर पुरानीबस्ती में मेले जैसा माहौल रहा. मिठाई दुकानों के साथ-साथ खिलौना और चटपटे व्यंजन की दुकानें लगी थी. रथयात्रा को लेकर बच्चों में ज्यादा उत्साह दिखा. बच्चे रंग बिरंगे गुब्बारे के साथ खिलौना खरीदते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है