Chaibasa News : गाड़ी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी, तीन पर केस

कोमल डाहंगा, विमल डाहंगा व दीपक विहान पर आनंदपुर थाना में मामला दर्ज

By ATUL PATHAK | July 1, 2025 11:13 PM

आनंदपुर

. सरकारी योजना का लालच देकर रुपये ठगी करने के मामले में आनंदपुर पुलिस ने कोमल डाहंगा, विमल डाहंगा व दीपक विहान पर नामजद मामला दर्ज किया है. कोमल डाहंगा व विमल डाहंगा आनंदपुर थाना के बाघचट्टा गांव के रहने वाले हैं, जबकि दीपक विहान रांची का है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रिंस झा ने बताया कि आनंदपुर थाना में सरकारी योजना के तहत गाड़ी देने का लालच देकर आरोपियों ने ग्रामीणों से प्रति लाभुक 50 हजार रुपये की वसूली की थी. इस संबंध में दो ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर रांची के दीपक विहान से पूछताछ की गई. दीपक ने बताया कि सरकारी योजना के तहत लाभुकों को गाड़ी देने के लिए आवेदन दिया गया है. आवेदन प्रक्रिया में खर्च के लिए लाभुकों से पैसे वसूले गये हैं. पूछताछ में दीपक ने पैसे खर्च करने का कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया. श्री झा ने बताया दीपक पास्टर का काम करता है और कोमल और विमल के सहयोग से ग्रामीणों से ठगी की गई है. अबतक 4 ग्रामीणों से पैसे लेने की बात सामने आयी है. जानकारी के अनुसार कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन, दुकान खोलने के लिए 25 लाख तक लोन का प्रावधान है. लोन में अधिकतम 5 लाख या 40 प्रतिशत जो कम हो, सब्सिडी का प्रावधान है. यह प्रक्रिया ऑनलाइन की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है