Chaibasa News : नर्स की संदेहास्पद स्थिति में मौत, पति व दोस्त पर हत्या का आरोप

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल की एक नर्स की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. पुलिस ने नर्स का शव घर से बरामद किया है.

By AKASH | July 31, 2025 10:42 PM

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल की एक नर्स की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. पुलिस ने नर्स का शव घर से बरामद किया है. घटना बुधवार रात 8:30 बजे की है. पति का कहना है कि नर्स ने आत्महत्या की है, जबकि उसके भाई ने पति और उसके दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है. भारती के भाई ने चक्रधरपुर थाना में उसके पति पुरुषोत्तम महतो और उसके दोस्त संजय महतो पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दिया है. नर्स का नाम भारती कुमारी है. वह चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में कुपोषण उपचार केंद्र में पोषाहार विशेषज्ञ थी. चक्रधरपुर पुलिस ने भारती के शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच में जुट गयी है.

गैलन भट्ठी में किराये के मकान में रहती थी

नर्स भारती कुमारी चक्रधरपुर गैलन भट्ठी में एक किराये के मकान में पति के साथ रहती थी. बताया जा रहा है की भारती कुमारी की बीती रात उसके घर पर फंदे से झूलता शव बरामद किया गया था. भारती कुमारी के पति पुरुषोत्तम महतो का कहना है कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, जबकि भारती के मायके वाले सीधे तौर पर पति पुरुषोत्तम महतो पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

बताया जाता है कि भारती कुमारी की डेढ़ साल पहले पुरुषोत्तम से शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों में विवाद होते रहता था. पति-पत्नी में हमेशा किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होते रहता था. 30 जुलाई को भारती कुमारी रोज की तरह अनुमंडल अस्पताल में काम पूरा कर हंसी ख़ुशी से घर निकली थी. अस्पताल के कर्मी भी बताते हैं कि अस्पताल से निकलने के दौरान भारती कुमारी के चेहरे पर किसी तरह का तनाव नहीं था. वह मानसिक रूप से मजबूत नर्स थी.

बहन कभी आत्महत्या नहीं कर सकती

नीलम बड़ी बहन नीलम कुमारी का कहना है कि भारती के पति ने उसे बुधवार रात को फोन कर जानकारी दी कि उसकी बहन ने कमरे का दरवाजा बंद कर ली है. दरवाजा नहीं खोल रही है. इस सूचना पर नीलम कुमारी भारती के घर पहुंची. वहां उसने देखा कि उसका पति उसी कमरे से बाहर निकला. बाहर निकलकर बताया कि भारती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पति ने फंदा खोलकर भारती को नीचे भी उतारा. नीलम कुमारी ने बताया कि उसकी बहन कभी आत्महत्या नहीं कर सकती. वह बहुत मजबूत मानसिकता की थी. नीलम कुमारी ने बताया कि एक बार भारती के पति ने उससे कहा था कि वह भारती से बहुत परेशान हो चुका हूं. वह उसकी हत्या भी कर सकता है. बहन ने बताया कि भारती की लाश जिस कमरे से बरामद किया गया है उसकी खिड़की से आसानी से घुसा जा सकता है. नीलम ने बताया कि शाम को भारती की उसके पति के साथ अनबन हुई थी. भारती के मोबाइल में व्हाट्सएप चैट भी देखा गया है. जिसे पति पुरुषोत्तम को भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है