Chaibasa News : प्रभु यीशु के जन्म संदेश से गूंजी नोवामुंडी

नोवामुंडी में पहली बार निकली क्रिसमस उत्सव यात्रा, ईसाई समाज की भीड़ उमड़ी

By AKASH | December 21, 2025 12:02 AM

नोवामुंडी.

क्रिसमस के पावन अवसर पर नोवामुंडी में ईसाई समुदाय द्वारा पहली बार क्रिसमस उत्सव यात्रा निकाली गयी. श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से भरी इस ऐतिहासिक यात्रा ने पूरे नगर को उत्सव की रोशनी और गीत-संगीत से सराबोर कर दिया. डीजे की मधुर धुनों पर थिरकते श्रद्धालु और भव्य झांकियों की झलक ने माहौल को जीवंत बना दिया. सजे हुए वाहन में बनाई गई जन्म झांकी में मरियम, जोसेफ और बालक यीशु का चित्रण आकर्षण का केंद्र रहा. फादर जार्ज एक्का ने बताया कि क्रिसमस उत्सव यात्रा की शुरुआत वर्ष 2016 में रांची से हुई थी, लेकिन नोवामुंडी में इसका आयोजन पहली बार हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य यीशु मसीह के जन्म का संदेश जन-जन तक पहुंचाना और शांति, एकता व भाईचारे को मजबूत करना है. यात्रा डिस्को मिडिल स्कूल ग्राउंड से शुरू होकर नोवामुंडी बाजार चौक तक निकली और सेंट मेरी स्कूल परिसर में संपन्न हुई. नगर के विभिन्न समुदायों के लोग नाचते-गाते हुए प्रेम, सौहार्द और उत्सव की भावना से इसमें शामिल हुए. यात्रा में फादर जार्ज एक्का, सिस्टर करुणा (प्रधानाचार्य, सेंट मेरी स्कूल), सिस्टर ली उसी समेत बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग उपस्थित रहे

क्रिसमस को लेकर गिरजाघर का रंगरोगन शुरू

गुवा.

गुवा में इसाई समाज का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस को लेकर तैयारियां जोरों पर है. पूरे इलाके में उत्साह और उमंग का माहौल है. चर्चों को आकर्षक लाइटों, रंग-बिरंगे गुब्बारों और क्रिसमस ट्री से सजाया जा रहा है. इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. बाजार में क्रिसमस से जुड़ी वस्तुओं की खरीदारी बढ़ गयी है. गिरजाघर का रंग-रोगन किया जा रहा है. गुवा में क्रिसमस को लेकर उल्लास का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है