Chaibasa News : सिंहभूम चैलेंजर्स ने टर्मिनेटर्स को पराजित किया

द्वितीय नथमल सिंघानिया जिला अंडर -16 क्रिकेट प्रतियोगिता

By ATUL PATHAK | December 30, 2025 11:52 PM

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से चल रही द्वितीय नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को सिंहभूम चैलेंजर्स ने सिंहभूम टर्मिनेटर्स को 3 विकेट से हराया. इस जीत से चैलेंजर्स के कुल 8 अंक हो गए, जो फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार बन गयी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टर्मिनेटर्स ने 30 ओवर में 3 विकेट पर 182 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए चैलेंजर्स ने 29.2 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन बनाकर जीत हासिल की. मैन ऑफ द मैच चिन्मय राय को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता ने प्रदान किया.

पतागुइरा को पराजित कर ऐतेर वीर सिंबिया बना विजेता

चाईबासा. सदर प्रखंड अंतर्गत एमबीएफसी क्लब मथुराबासा बड़ागुइरा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार को संपन्न हुआ. फाइनल मुकाबले में ऐतेर वीर सिंबिया ने पतागुइरा को पराजित कर विजेता बना. प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सह कोल्हान सेंट्रिंग संघ के अध्यक्ष चक्रवर्ती सुंबरूई ने विजेता टीम ऐतेर वीर सिंबिया को 40 हजार रुपये, उपविजेता पतागुइरा को 25 हजार रुपये, तृतीय स्थान पर रहने वाली मोहन ब्रदर्स और चतुर्थ स्थान पर रहने वाली बिरुवा एंड बिरुवा को 10-10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि चक्रवर्ती सुंबरूई ने कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए. मौके पर मुखिया गुलशन सुंडी, मुंडा सोंगा सुंडी, कमेटी सदस्य सचिन सुंडी, अनमोल सुंडी, सतीश सुंडी, बागुन सुंडी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है