Chaibasa News : राशि निकालने के बाद भी भुगतान नहीं किया, तीन शिक्षकों को शोकॉज
चाईबासा : डीइओ ने 24 घंटे में मांगा जवाब
चाईबासा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा नवनियुक्त स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक व प्रयोगशाला सहायकों के बकाया वेतन के भुगतान के लिए राशि लिए जाने के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया गया है. उन्हें 24 घंटे के भीतर अपना जवाब विभाग को देने के लिए कहा गया है. वहीं असंतोषजनक जानकारी उपलब्ध कराने पर विभागीय कार्रवाई अथवा कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही गयी है. इसके तहत शनिवार को चक्रधरपुर के मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय के स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक राकेश कुमार महतो, राजआनंदपुर के प्लस टू उच्च विद्यालय की स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षिका आलोका पूर्ति जो वर्तमान में प्लस टू उच्च विद्यालय स्काउट में प्रतिनियुक्त हैं एवं गोइलकेरा के झिलरुवा के प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय की स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षिका नीलिमा पूर्ति जो वर्तमान में खूंटी के प्लस टू उच्च विद्यालय में कार्यरत हैं को शोकॉज जारी किया गया है. तीनों शिक्षकों को पिछले तीन माह के बैंक स्टेटमेंट को भी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.
21 दिनों बाद जारी किया नोटिस
12 सितंबर को विभाग द्वारा घटना की जानकारी होने के बाद जिला के सभी प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं नव नियुक्त स्नातकोतर शिक्षकों एवं प्रयोगशाला सहायकों को इसे लेकर नोटिस जारी किया गया. वहीं 21 दिनों के बाद विभाग द्वारा तीन शिक्षकों से इस प्रकरण में शामिल होने के नाम पर स्पष्टीकरण की नोटिस जारी की गयी .भुगतान के नाम पर जिला में होने वाले इस खेल के खुलासा के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है.शिक्षा विभाग पर उठ रहे सवाल
विभागीय शिक्षक अपने नये सहयोगियों को वेतन निकासी और बकाया राशि दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये डकार रहे हैं. विभाग द्वारा कितनी राशि ली गयी है. इसका खुलासा नहीं किया गया है. लाखों में राशि लिये जाने की सूचना मिल रही है. विभाग का कहना है कि वेतन जारी करने के नाम पर ऑनलाइन राशि लिये जाने की भी बात सामने आ रही है.
बकाया वेतन के लिए दलालों को राशि न दें : डीइओ
जिला के सभी सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत नवनियुक्त स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों व प्रयोगशाला सहायकों को किसी भी तरह के बकाया भुगतान के लिए दलाल किस्म के लोगों से परहेज करने के लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
