Chaibasa News : ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार माता-पिता व पुत्र की मौत

क्योंझर जिले के चंपुआ क्षेत्र में शनिवार को घटी घटना, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 16, 2025 11:54 PM

बड़बिल/जैंतगढ़. क्योंझर जिले के चंपुआ क्षेत्र में शनिवार को ट्रक की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीनों लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में शाननोइ निवासी आइबन प्रधान, पत्नी मथामणि प्रधान और बेटा मंगल प्रधान शामिल हैं. तीनों बाइक से दलिता स्थित अपने बेटी दामाद के घर जा रहे थे. योजना थी कि बेटी दामाद के घर पहुंच कर सभी एक साथ एक गाड़ी से चक्रधरपुर अपने किसी रिश्तेदार के घर श्राद्ध कार्य जायेंगे. दलिता चौक पहुंचते ही एनएच 20 सड़क पर रिमड़ी की तरफ से आ रहे एक तेज रफ़्तार लौह आयस्क से लदे ट्रक ने उनकी बाइक को सामने से सीधा टक्कर मार दिया. जिसमें पिता आइबन प्रधान की मौके पर मौत हो गयी. जबकि आइबन की पत्नी मथामणि और बेटा मंगल प्रधान को चंपुआ सीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मथामणि को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर मंगल को क्योंझर जिला मुख्य चिकित्सालय रेफर किया. जहां इलाज के दौरान मंगल ने भी दम तोड़ दिया. तीनों की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने एनएच पर स्पीड ब्रेकर और मृतकों के परिवार को मुआवजा की मांग पर सड़क के बीचों बीच टायर जला कर यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया.

सीएम ने चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की

इस दौरान चंपुआ एसडीपीओ और तहसीलदार पहुंचे व लोगों को समझाया. काफी समय के बाद ओडिशा मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के एक्स हैंडल पर एक शोक संदेश दिया गया. जिस पर मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर गंभीर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. जिसके बाद करीब दोपहर ढाई बजे सड़क से लोग हटे. दुर्घटना के बाद से मातम पसरा हुआ था. दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया था. पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को शव सौंप दिया है. दुर्घटना को अंजाम देने वाले ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है