Chaibasa News : भाषा व संस्कृति को न भूलें युवा : विधायक

जगन्नाथपुर: सोनाराम सिंकु ने नोवामुंडी कॉलेज को आदिवासी वाद्ययंत्र दमा दुमं भेंट की

By ATUL PATHAK | October 11, 2025 10:51 PM

नोवामुंडी. जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू ने नोवामुंडी कॉलेज को आदिवासी परंपरागत वाद्ययंत्र दमा दुमं शनिवार को भेंट किया. यह वाद्ययंत्र आदिवासी लोकनृत्य और सांस्कृतिक आयोजनों का महत्वपूर्ण हिस्सा है. विधायक ने मांदर को सांस्कृतिक पहचान और सामूहिक भावना का प्रतीक बताया. कॉलेज में 80% आदिवासी छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और यह कॉलेज आदिवासी लोककला, संगीत और नृत्य संरक्षण का केंद्र बन रहा है. विधायक ने युवाओं में गिरते नैतिक मूल्यों और परंपराओं की उपेक्षा पर चिंता जतायी. कहा कि आज के बदलते परिवेश में आदिवासी समाज के लोग शिक्षित तो हो रहे हैं, पर अपनी भाषा और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. उन्होंने जातिगत भेदभाव, नशे और जुआ से दूर रहने की सलाह दी. छात्रों को पढ़ाई के साथ अच्छे इंसान बनने के लिए प्रेरित किया. प्राचार्य डॉ. विश्वास ने इस पहल को आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रेरक बताया और भविष्य में कॉलेज के अध्ययन एवं प्रशिक्षण केंद्र बनने की आशा जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है