Chaibasa News : सदर थाना के पास दो आलू गोदाम और तीन घरों से लाखों की चोरी

चाईबासा. तंबाकू पट्टी में गुरुवार रात की घटना, लोगों में आक्रोश

By ATUL PATHAK | October 10, 2025 10:26 PM

चाईबासा.

सदर थानांतर्गत मधु बाजार की तंबाकू पट्टी में गुरुवार की रात चोरों ने आलू गोदाम समेत तीन घरों को निशाना बनाया. चोरों ने आलू के दो गोदाम से करीब 53 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल और एक आइफोन उड़ा लिया. घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. दरअसल, थाना से कुछ दूरी पर चोरी की घटना हुई है. जानकारी मिलने पर पुलिस सुबह पहुंची. आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. तंबाकू पट्टी निवासी राजकुमार गुप्ता ने बताया क रात करीब 03 बजे शौच के लिए उठा, तो कमरे में टेबल पर रखा मोबाइल नहीं था. पत्नी से मोबाइल के बारे पूछा. इसके बाद छत के ऊपरी कमरे में गया. छत का दरवाजा खुला था. इसके बाद घर के नीचे गोदाम में गया. गल्ला का ताला टूटा पाया. गल्ला में रखे नकद 25 हजार रुपये और ग्राहकों को लौटाने के लिए रखे सिक्के करीब 05 हजार रुपये नहीं थे. उन्होंने बताया कि चोरों ने मोबाइल के दोनों सिम खोल कर रख दिया. मोबाइल ले गये. दूसरे दुकानदार रबींद्र गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान का दरवाजा तोड़कर चोरों ने गल्ला में रखे करीब 27 हजार रुपये चोरी कर ली. शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा, तो दुकान का ताला टूटा था. इसी तरह दरिपा इलेक्ट्रिक घर से चोरों ने आइफोन की चोरी कर ली है.

”त्योहारों मेें अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती हो”

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ने शुक्रवार को धनतेरस, दीपावली एवं छठ के अवसर पर चाईबासा नगर में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए शुक्रवार को पुलिस लाइन में पुलिस उपाधीक्षक शिवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें चेंबर के प्रतिनिधियों ने शहर की मुख्य समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा. त्योहारों के दौरान बाजार एवं मुख्य सड़कों पर भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आग्रह किया कि त्योहारों के दौरान सभी प्रमुख स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती हो. प्रशासन ने आश्वस्त किया कि त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरती जायेगी. बैठक में पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल, उपाध्यक्ष गौरव मुंधड़ा, संयुक्त सचिव मोहित सुल्तानिया, अविनाश खिरवाल, अनिल दोदराजका आदि उपस्थित रहे.

”शहरी क्षेत्र में पुलिस नियमित गश्त करे”

चाईबासा.

धनतेरस, दीपावली एवं महापर्व छठ को लेकर शहर की विधि-व्यवस्था को सुचारू एवं अपराध पर रोकथाम के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें पुलिस उपाधीक्षक शिवेंद्र, एसडीपीओ बाहमण टूटी, थाना प्रभारी सदर तरुण कुमार एवं मंटू गोप शामिल हुए. बैठक में चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने शहर की समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया. साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस प्रशासन को आवश्यक सुझाव भी दिए. ट्रैफिक व्यवस्था पर चर्चा करते हुए त्योहारों के दौरान बाजार क्षेत्र एवं शहर के मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की गयी. चेम्बर ने पार्किंग व्यवस्था और यातायात कर्मियों की तैनाती को सुव्यवस्थित करने का अनुरोध किया. वहीं शहर में बढ़ रही चोरी एवं छिनतई की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गयी. प्रतिनिधिमंडल ने अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस गश्ती बढ़ाने, सीसीटीवी निगरानी व संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने की जरूरत पर जोर दिया. चाईबासा चेम्बर का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र पुलिस अधीक्षक से भी भेंट करेगा.

बैठक में ये थे उपस्थित :

बैठक में पुलिस प्रशासन ने चेंबर को आश्वस्त किया कि त्योहारी सीजन में विशेष सतर्कता बरती जायेगी. बैठक में संजय चौबे, मधुसूदन अग्रवाल, राजीव खिरवाल, दुर्गेश खत्री, नीरज संदवार, गोविंदा खेतान व विवेक सिन्हा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है