Chaibasa News : हनुमान मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा, 101 कलशों के संग निकली भक्ति यात्रा
भलियाकूदर. संकल्पित जल को कलश में लाकर भगवान हनुमान को अर्पित किया
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर एनएच-75 मुख्य मार्ग स्थित भलियाकूदर में हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व कलश यात्रा का आयोजन किया गया. प्राण प्रतिष्ठा पर शुक्रवार की सुबह थाना नदी मुक्तिनाथ घाट से कलश यात्रा निकाली गयी. यात्रा में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए. कलश यात्रा में 101 कन्याएं शामिल हुईं. नदी घाट में कलश में जल लेकर पूजा-अर्चना के बाद थाना नदी से थाना रोड, चेकनाका, मुख्य मार्ग एनएच-75 होते हुए नवनिर्मित मंदिर पहुंचीं. कलश में लाया गया संकल्पित जल को भगवान हनुमान को चढ़ाया गया. इस दौरान गाजा-बाजा की धुन पर महिला-पुरुष जमकर थिरके. भक्ति गीतों से क्षेत्र गुंजयमान रहा. इस अवसर पर मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान किये गये. पुजारी प्रशांत दास व पूर्ण नंदा की ओर से पूजा-अर्चना की गयी. दिनभर मंदिर परिसर में धार्मिक वातावरण बना रहा. प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर लंगर का आयोजन किया गया. मौके पर जग्गू गोप, दिलीप महतो, भुवनेश्वर मुंडारी, कार्तिक प्रधान, कैलाश डे, बाबटू दास, भगवती प्रधान, मीना महतो, संजू देवी, सोनामनी देवी, योगिता मुंडारी, अनिता महतो, पिंकी महतो, उर्मिला महतो, रेश्मा देवी, विनीता दास, सुष्मिता प्रधान, रानी महतो, स्वीटी महतो, सुषमा महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
