Chaibasa News : बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर बने मनोहरपुर के ओम गुप्ता

मनोहरपुर के नंदपुर निवासी ओम गुप्ता ने एसएससी सीपीओ की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. वे एसएससी की परीक्षा पास कर सब इंस्पेक्टर बन गये हैं.

By AKASH | October 22, 2025 10:16 PM

मनोहरपुर.

मनोहरपुर के नंदपुर निवासी ओम गुप्ता ने एसएससी सीपीओ की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. वे एसएससी की परीक्षा पास कर सब इंस्पेक्टर बन गये हैं. ओम गुप्ता मनोहरपुर के नंदपुर के डोंगाकाटा के रहने वाले हैं. उनके पिता का नौ साल पहले निधन हो गया. ओम ने मैट्रिक की परीक्षा मॉडल स्कूल से पूरी की. इसके बाद आटीसी स्कूल से इंटर व चक्रधरपुर के जेएलएन कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. ओम को एसएससी में ऑल इंडिया में 2910वां रैंक प्राप्त हुआ है. ओम को एसएससी सेन्ट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन में सब इंस्पेक्टर का पद मिला है. वे बीएसएफ एसआई के रूप में देश सेवा में अपना योगदान देंगे. ओम गुप्ता जब काफी छोटे थे तब उनके पिता सुरेश गुप्ता का निधन हो गया था. इसके बाद घर का जिम्मा उनकी मां सुविता देवी व दो बहन सुलभा गुप्ता व पायल गुप्ता पर आ गया. दोनों बहनों ने काफी विषम परिस्थिति में घर संभाला. साथ ही अपने भाई ओम की पढ़ाई पूरी करायी. कराया. दोनों बहनों ने ट्यूशन पढ़ाकर ओम की शिक्षा पूरी करायी. ओम गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी बहनों व मां को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है