Lanjhi IED Blast Case Update : एनआइए ने झारखंड के इन तीन बड़े नक्सलियों के खंगाले घर, जानें क्या है पूरा मामला

एनआइए ने तमाड़ और चाईबासा के तीन नक्सलियों के घर खंगाले, लांजी विस्फोट मामले की जांच कर रही है एनआइए, चार मार्च को चाईबासा के लांजी पहाड़ी में हुए विस्फोट में जगुआर के तीन जवान हुए थे शहीद

By Prabhat Khabar | August 13, 2021 9:57 AM

Chaibasa news, Jharkhand Naxal News चाईबासा : चार मार्च 2021 को चाईबासा के टोकलो थाना क्षेत्र अंतर्गत लांजी गांव स्थित पहाड़ी नक्सलियों के डायरेक्शनल लैंडमाइन विस्फोट में झारखंड जगुआर के तीन जवान कांस्टेबल हरिद्वार साह, किरण सुरीन और हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार पंडित शहीद हो गये थे. इस मामले में चाईबासा के टोकलो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले को टेकओवर करने के बाद एनआइए जांच में जुटी है.

इस कड़ी में एनआइए ने तमाड़ निवासी भाकपा माओवादी के नक्सली मंगल मुंडा और महादेव मुंडा के अलावा चाईबासा के लांजी निवासी सुखराम रामताई के घर पर सर्च किया. सर्च के दौरान जांच एजेंसी के हाथ नक्सली डायरी और अन्य दस्तावेज हाथ लगे हैं. इस मामले में एनआइए ने एक करोड़ के इनामी अनल दा उर्फ पतिराम मांझी, महाराजा प्रमाणिक, मनोज मुंडा, जयंती,

रोशन बोडरा, सोर्तो , सुखराम रमताई, बुधराम मुंडा, संजू , सूरज, मांगकर मुंडा, सुली कंडिर, हनुक हेंब्रम, केंड्रा, नोबेल, संतोष उरांव, आप्तन मांझी, चंपा, भुनेश्वर, मेरिना सिरका, निर्मल, विमला लोहरा, रेला माला, सूरज सरदार, सुनिया मुंडा, सुनीता, सरिता, गीता, एतवा मुंडू, गुरुदयाल, बेंगाली, दरियाल और सावन टूटी के अलावा 20-25 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया है.

Next Article

Exit mobile version