Chaibasa News : फुटबॉल प्रतियोगिता में लाल मैदान पुस्तकालय बना विजेता
शहर के सिदो-कान्हू पुस्तकालय, सेताहाका में बुधवार को बाबा कार्तिक उरांव की जयंती धूमधाम से मनायी गयी.
चक्रधरपुर.
शहर के सिदो-कान्हू पुस्तकालय, सेताहाका में बुधवार को बाबा कार्तिक उरांव की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इसमें धरती आबा बिरसा मुंडा पुस्तकालय टोंकाटोला, डिजिटल लाइब्रेरी इंद्रा कॉलोनी, धूमकुड़िया पुस्तकालय मंडलसाईं, सेताहाका पुस्तकालय, आदिवासी वीरांगना सिंगी दाई कुइली दाई पुस्तकालय राखा, डॉ आंबेडकर पुस्तकालय पोनासी सहित क्षेत्र के विभिन्न पुस्तकालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया.प्रतियोगिता का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान खेलकूद एवं शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें फुटबॉल प्रतियोगिता में लाल मैदान पुस्तकालय विजेता तथा सिदो-कान्हू पुस्तकालय की टीम उपविजेता रही. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुस्तकालयों के छात्र-छात्राओं को खेल और शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से एकजुट कर पुस्तकालय अभियान को गति देना था. बाबा कार्तिक उरांव की जीवनी और उनके आदर्शों से युवाओं को प्रेरित करना था. कार्यक्रम में संजय कच्छप, आनंद बोयपाई, देवराज मुंडा, शिव नारायण, रितेश टुडू, विमल खलखो, अरुण टोप्पो, अनिल कच्छप, पहन मगरा कोया, रंजीत तिर्की, शंकर टोप्पो, सूरज टोप्पो और अमित शामिल थे. इस अवसर पर लाइब्रेरी संयोजक बबलू लकड़ा, संरक्षक मंजीत कच्छप, बांधना, मनीष, राजा, सागर, सूरज, आशीष, सुनीता, किरन खलखो, दशरथ, राजेश, गीता, ज्योति, सरस्वती, आईची आदि मौजूद थे.
वॉलीबॉल में सेताहाका अव्वल
वॉलीबॉल में सेताहाका प्रथम और टोंकाटोला द्वितीय रहा. क्विज में साहिल खलखो प्रथम और देव खलखो द्वितीय रहे. जीके रेस में मीरा लकड़ा प्रथम तथा नंदनी कच्छप द्वितीय रहीं, जबकि चित्रांकन प्रतियोगिता में सीदी तिर्की प्रथम और अनुष्का लकड़ा द्वितीय स्थान पर रहे.
तीरंदाजी में अंजलि को मिला पहला पुरस्कार
बच्चियों की चप्पल रेस में अनुष्का कोया प्रथम और लाडली टोप्पो द्वितीय रही. मटका रेस में सीमा खलखो प्रथम तथा द्रोपती लकड़ा द्वितीय, तीरंदाजी में अंजली नुनीय प्रथम और गुड़िया तिर्की द्वितीय, म्यूजिकल चेयर रेस में कालोमुनी कुजूर प्रथम तथा सरस्वती कुजूर द्वितीय स्थान पर रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
