Chaibasa News : तीसरे दिन हुई तुलसी व सामूहिक कुमकुम पूजा

तीसरे दिन हुई तुलसी व सामूहिक कुमकुम पूजा

By ATUL PATHAK | May 21, 2025 11:45 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के पंच मोड़ स्थित वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर में 42वां पंचाहनिका वार्षिक ब्रह्मोत्सवम् के तीसरे दिन बुधवार को तुलसी पूजा और सामूहिक कुमकुम अर्चना हुई. इसके बाद महाभोग का वितरण किया गया. सुबह में तिरुपति के पंडितों ने भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करायी. सामूहिक कुमकुम अर्चना में 200 से भी अधिक युवतियां और विवाहित महिलाओं ने उपवास रखकर भगवान वेंकटेश्वर (सत्यनारायण भगवान) की पूजा की. सिंदूर, हल्दी, सुपारी, पान, अक्षत, मिष्ठान, रक्षा सूत्र सहित पूजन सामग्री सत्यनारायण भगवान को अर्पित करते हुए अपने परिवार की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान भगवान बालाजी के मंत्र और भजन चारोंओर गूंज रहे थे.

प्रभु का हुआ विशेष अलंकारम.

ब्रह्मोत्सव को लेकर शाम के समय प्रभु वेंकटेश्वर का उतसवामुर्तूलू विशेष अलंकारम किया गया. कार्यक्रम वैखानस, अगम शास्त्र पंडित अंनतनारायणचार्युलु के तत्वावधान में सभी कार्यक्रम हो रहे हैं. संध्या सात बजे गरुण पूजा हुई, जिसके बाद शोभायात्रा निकाली गयी.शोभा यात्रा रेलवे क्षेत्र की विभिन्न सड़कों से गुजरी. इस दौरान प्रसाद वितरण भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है