Chaibasa News : कुमारडुंगी ने विजय एलबी को हराया

हाटगम्हरिया प्रखंड के सिंदरीगौरी में नवयुक संघ द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By AKASH | August 10, 2025 12:08 AM

हाटगम्हरिया.

हाटगम्हरिया प्रखंड के सिंदरीगौरी में नवयुक संघ द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मैच विजय एलबी व कुमारडुंगी एफसी के बीच खेला गया. इसमें विजय एलबी ने कुमारडुंगी एफसी को रौंदकर विजय हासिल की. इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिप सदस्य प्रमिला पिंगुवा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की. फाइनल के विजेता विजय एलबी को 45000, उप विजेता कुमारडुंगी एफसी को 30000 व तृतीय स्थान पर रहे कोबरा एफसी को 12000 का पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता को मनोरंजन बनाने के लिए 40 प्लस का भी आयोजन किया गया. इसमें विजेता आरबीएस बलांडिया को 8000, उपविजेता रायरंगपुर को 6000 रुपये नगद पुरस्कार दिया गया. प्रमिला पिंगुवा ने कहा कि छोटे-छोटे मैदानों में अच्छे प्रदर्शन कर बड़े मैदानों में खेलने का अवसर मिलता है. मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव लादुरा लागुरी, प्रदीप बिरुवा, बिरसा लागुरी, दिसुम सिंकु, नरसिंह बिरुवा, प्रधान बिरुवा, प्रदीप बिरुवा, दुर्गा सिंकु, चंद्रमोहन बिरुवा, मनीष बिरुवा व रायसिंह बिरुवा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है