Chaibasa News : एनएससी जोजोडीह टीम बनी विजेता

टोकलो में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

By ATUL PATHAK | October 14, 2025 11:12 PM

चक्रधरपुर. होलैंड स्पोर्टिंग क्लब एवं आदिवासी उच्च विद्यालय टोकलो हादुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ. अंतिम दिन हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में एनएससी जोजोडीह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत स्पोर्टिंग कुचाई को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, झामुमो नेता दिनेश जेना एवं प्रखंड सचिव ताराकांत सिजुई ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा. इसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में एनएससी जोजोडीह ने निर्णायक बढ़त लेते हुए जीत दर्ज की. मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने विजेता टीम एनएससी जोजोडीह को 1,30,000 नकद और ट्रॉफी प्रदान की. उपविजेता टीम जीत स्पोर्टिंग कुचाई को 80,000 रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली दिशोम दोकन गलियालोर की टीम को 40,000 रुपये, जबकि चौथा, पांचवां और छठा स्थान प्राप्त करने वाली टीम रामगुइया जमशेदपुर, रिमिल एफसी एवं एनवाइएस जोआजंजीर को 15,000-15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गयी. इस मौके पर सन्नी उरांव ने कहा खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है. मैदान में जीतने से पहले मन में जीत का जज्बा होना चाहिए. इस अवसर पर पंसस मथुरा गागराई, श्याम किशोर हांसदा, गुलाब सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है