झारखंड में PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते से पुलिस की मुठभेड़, अंधाधुंध फायरिंग, भाग निकले नक्सली

Jharkhand News: बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ आज गुरुवार की सुबह पुलिस और पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के बीच हुई. दोनों ओर से करीब आधा घंटा तक गोलीबारी हुई. इस बीच पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने निकले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 12:07 PM

Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के सिदमा-टेमना पहाड़ी इलाके में पुलिस और नक्सली संगठन पीएलएफआई के बीच मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ आज गुरुवार की सुबह पुलिस और पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के बीच हुई. दोनों ओर से करीब आधा घंटा तक गोलीबारी हुई. इस बीच पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने निकले. पुलिस उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

मुठभेड़ में किसी के हताहत की खबर नहीं

पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी अजय लिंडा ने पुलिस और पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के बीच हुई मुठभेड़ की पुष्टि की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीएलएफआई उग्रवादियों से करीब आधा घंटा तक मुठभेड़ चली. हालांकि दोनों और से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

Also Read: School Reopen News: झारखंड के 26 लाख से अधिक बच्चे इस तारीख से जायेंगे स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन
पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन

पुलिस व नक्सलियों के बीच जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादियों के वर्दी, पिट्ठू एवं दैनिक उपयोग के अन्य सामान बरामद की है. फिलहाल मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख पीएलएफआई के उग्रवादी टेमना गांव की ओर भाग खड़े हुए हैं. पुलिस दोपहर तक उग्रवादियों के धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Also Read: माॅब लिंचिंग मामले में 4 आरोपियों को उम्र कैद की सजा, गोड्डा में दो लोगों की पीट-पीटकर हुई थी हत्या

रिपोर्ट: सुनील सिन्हा

Next Article

Exit mobile version