Chaibasa News : ब्लैक कमांडो को हरा जामडीहा बना चैंपियन
विजेता को 20 हजार व उपविजेता को 15 हजार नकद पुरस्कार मिला
हाटगम्हरिया. हाटगम्हरिया की जामडिया पंचायत के नोगंड़ा गांव में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ. फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जुंडिया सिंकु ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. फाइनल प्रतियोगिता में जामडीहा एफसी ने ब्लैक कमांडो को पराजित कर चैंपियन बना. विजेता टीम को 20 हजार रुपये नकद व उपविजेता ब्लैक कमांडो को 15 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया. तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी अतिथियों ने एक-एक खस्सी देकर सम्मानित किया.
ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं :
प्रमिला मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है केवल सही मार्गदर्शन और सहयोग की. उन्होंने कहा कि कोल्हान क्षेत्र से तीरंदाजी, फुटबॉल और रनिंग जैसे खेलों में कई उत्कृष्ट खिलाड़ी निकले हैं. छोटे मैदानों से अच्छा प्रदर्शन कर खिलाड़ी बड़े स्तर तक पहुंचते हैं. इसलिए युवाओं को खेल क्लबों से जुड़ना चाहिए, ताकि सरकार की खेल योजनाओं का लाभ ले सके. उन्होंने खेल के साथ शिक्षा को भी आवश्यक बताते हुए कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है. उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य बुकुल सिंकु, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जोडिया सिंकु, झामुमो पंचायत अध्यक्ष हरिचरण बिरुवा, सोना लागुरी, कैलाश बिरुवा, टिंकु सिंकु, किशोर गागराई, जीवनी सिंकु, बागुन सिंकु समेत ग्रामीण व खेल प्रेमी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
