Chaibasa News : जगन्नाथपुर ने लट्टू उरांव क्लब को एक विकेट से पराजित किया

जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही 32वीं एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग के तहत रविवार को खेले गये मैच में जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब को एक विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किये.

By AKASH | October 26, 2025 11:25 PM

चाईबासा.

जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही 32वीं एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग के तहत रविवार को खेले गये मैच में जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब को एक विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किये.चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 236 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस टीम की ओर से अंजनी यादव ने छह चौके एवं तीन छक्के की मदद से 68 रन तथा कप्तान विश्वजीत सिंह ने तीन चौके एवं चार छक्कों की मदद से 51 रन बनाये.

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 105 रनों की मजबूत साझेदारी निभायी. अन्य बल्लेबाजों में उद्घाटक बल्लेबाज तनुज प्रधान ने पांच चौके की सहायता से 29 रन तथा शुभोदीप मुखर्जी ने चार छक्के की मदद से 28 रनों का योगदान दिया. जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की ओर से प्रणव त्रिपाठी ने 27 रन देकर दो विकेट तथा अंकित शर्मा ने 52 रन देकर दो विकेट हासिल किये. कप्तान सदान आलम को एक विकेट हासिल हुआ. जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की टीम ने लक्ष्य को 29.5 ओवर में नौ विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की ओर से निर्भय चौरसिया ने नौ चौके एवं एक छक्का की मदद से 65 रन, अंकित शर्मा ने 37 रन, प्रणव त्रिपाठी ने 32, कप्तान सदान आलम ने 30, मेराजुल इस्लाम ने 20 तथा मो आरिफ ने 17 नाबाद रन बनाये. लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए समरेश महतो ने 57 रन देकर तीन विकेट तथा अंकित तांती ने 14 रन देकर दो विकेट हासिल किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है