Chaibasa News : डिग्री के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देता है इग्नू : डॉ प्रीतिबाला
चाईबासा : इग्नू केन्द्र में इंडक्शन मीट का आयोजन, 150 से अधिक शिक्षार्थियों ने लिया भाग
चाईबासा. महिला कॉलेज स्थित इग्नू स्टडी सेंटर में रविवार को इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. इसमें जुलाई में नवनामांकित विद्यार्थी शामिल हुए. इग्नू की समन्वयक डॉ सुचिता बाड़ा ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया. इस मौके पर प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला बाला सिन्हा ने कहा पश्चिमी सिंहभूम में महिला कॉलेज चाईबासा में इग्नू का अध्ययन केंद्र है. यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है. यहां के शिक्षकों का प्रयास होता है कि शिक्षार्थियों को समय सीमा के भीतर अधिक से अधिक जानकारी प्रदान किया जाए. मौके पर इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय से डॉ रागिनी ने सभी शिक्षार्थियों को इग्नू की शिक्षा एवं इसके मूल्यांकन पद्धति के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि इग्नू का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों तक उच्च शिक्षा पहुंचायी जाये. इग्नू में छात्र अपनी सुविधा एवं समय के मुताबिक पढ़ाई कर सकते हैं.
इग्नृ में सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा उपलब्ध:
उन्होंने बताया कि इग्नू में सर्टिफिकेट प्रोग्राम से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा उपलब्ध कराने की व्यवस्था उपलब्ध है. विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार कोर्स का चयन कर अध्ययन कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं.केन्द्र की सहायक समन्वयक डॉ अर्पित सुमन ने मौके पर मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया.इस अवसर पर मोबारक करीम हाशमी ने इग्नू के कोर्स के असाइनमेंट के बारे में जानकारी दी. मौके परकुमारी आरती समेत अन्य काउंसलर उपस्थित रहे. वहीं 150 से अधिक नवनामांकित शिक्षार्थी उपस्थित होकर के इग्नू के विभिन्न पक्षों की जानकारी प्राप्त की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
