Chaibasa News : मुहर्रम के लिए कंट्रोल रूम बना, समस्या हो तो 8797065754 नंबर पर संपर्क करें
मुहर्रम के अवसर पर चक्रधरपुर अनुमंडल प्रशासन द्वारा शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष तैयारियां

चक्रधरपुर. मुहर्रम के अवसर पर चक्रधरपुर अनुमंडल प्रशासन द्वारा शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष तैयारियां की गयी हैं. अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी द्वारा जारी सूचना के अनुसार 5 एवं 6 जुलाई को विधि-व्यवस्था से संबंधित समस्या के समाधान के लिए अस्थायी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. प्रशासन द्वारा आम लोगों से अपील की गयी है कि यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या होती है, तो वे तुरंत नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 8797065754 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसका उद्देश्य त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकना तथा समाज में सौहार्द्र और शांति बनाये रखना है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार काफी संख्या में पुलिस बल को भी मुस्तैद किया गया है.
मुहर्रम की नवमी पर जगह-जगह लंगर
मुहर्रम के अवसर पर चक्रधरपुर में नवमी के दिन धार्मिक सौहार्द्र और भाईचारे का अनुपम उदाहरण देखने को मिला. नगर के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं और समाजसेवियों ने बड़े पैमाने पर लंगर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विशेष रूप से खिचड़ा और शरबत का वितरण किया गया. जिसे हजारों लोगों ने ग्रहण किया. बांग्लाटांड़ में नौजवानों की टोली ने विशेष उत्साह और सेवा भावना के साथ लंगर की व्यवस्था की. लंगर में स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज के श्रद्धालु भी शामिल हुए. खिचड़ा के साथ ठंडे शरबत की व्यवस्था भी की गयी थी. इस मौके पर नजीफ नियाज, नाजिम नियाज, मो असलम, मो सोल्जर, मो कोनैन, मो शमीम, सन्नी खान, तौसीफ अख्तर, मो सलीम, मो सादिक, मो बाबर, मो नवाज मौजूद थे. इसके अलावा दंदासाई, पापड़ हाता, मुजाहिद नगर, चांदमारी, देवगांव, मंडलसाईं, चोगासाई, पोटका, गुदड़ी बाजार, ग्वाला पट्टी समेत चक्रधरपुर के अन्य इलाकों में भी लंगर का आयोजन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है