Chaibasa News : सरकार आम जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध : सोनाराम सिंकू
जगन्नाथपुर में विधायक ने किया दो सड़कों का शिलान्यास
जगन्नाथपुर.
जगन्नाथपुर में विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक सोनाराम सिंकू ने मंगलवार को दो सड़क निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया. पहली योजना सारबिल रुंगटिया चौक से हेस्सापी-बुरुसाई-दिउरीसाई-बांदासाई तक 5.2 किमी सड़क के निर्माण की है, जो मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 4.95 करोड़ की लागत से बनायी जायेगी. इससे ग्रामीणों को आवागमन, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुविधा मिलेगी. दूसरी योजना के तहत भनगांव पंचायत के झीरपायी गांव में सुखलाल जरायी के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण जिला खनिज फाउंडेशन से कराया जाएगा, जिससे बरसात के समय भी लोगों को सुगमता से आवाजाही की सुविधा मिलेगी. विधायक सिंकू ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गांव-गांव तक पक्की सड़क, स्वच्छ पानी और शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने इन सड़कों को “विकास की मजबूत राह” करार देते हुए कहा कि इससे युवाओं, किसानों और महिलाओं के जीवन में नयी संभावनाएं खुलेंगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी बस्तियां मुख्य सड़कों से जुड़ जाएंगी. मौके पर ललित कुमार दोराईबुरु, सुरेंद्र सिंकू, हीरामणि केराई, सूरज मुखी, मथुरा लागुरी, क्रांति तिरिया, रंजन गोप, विपिन सिंकू, हरीश पान, संतोष नाग मुंडा, सरोज सिंकू, गुरु सिंकू, रोशन पान, रंजित गागराई, आनंद सिंकू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
