Chaibasa News : हटिया-राउरकेला रेलखंड में मालगाड़ी हुई बेपटरी, परिवर्तित मार्ग से चलीं 16 ट्रेनें
आयरन रॉड से लदी मालगाड़ी बुधवार को रांची रेल मंडल के हटिया-राउरकेला रेलखंड स्थित कानारोवां स्टेशन के पास बेपटरी हो गयी.
चक्रधरपुर.
आयरन रॉड से लदी मालगाड़ी बुधवार को रांची रेल मंडल के हटिया-राउरकेला रेलखंड स्थित कानारोवां स्टेशन के पास बेपटरी हो गयी. इस हादसे में मालगाड़ी के 10 डिब्बे बेपटरी हो गयी. चार डिब्बा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इससे अप व डाउन लाइन बाधित हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही रांची रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य की जानकारी ली. रेल प्रशासन ने तत्काल राहत दल को घटनास्थल पर भेजा और ट्रैक को जल्द बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर काम शुरू किया. इस दुर्घटना के कारण करीब एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. कुछ ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि कुछ को वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया. इससे टाटानगर और चक्रधरपुर स्टेशन पर भी अफरातफरी मची रही. इसे लेकर टाटानगर स्टेशन पर हेल्पलाइन सेंटर चलाया गया जबकि पूछताछ केंद्र पर भीड़ लगी रही. इस हादसे के कारण हटिया राउरकेला पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया. वहीं, हटिया – झारसुगुड़ा मेमू, ट्रेन हटिया स्टेशन के स्थान पर राउरकेला स्टेशन से आंशिक प्रारम्भ की गयी. वहीं लाइन जाम होने के कारण हटिया-राउरकेला रेलखंड में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया. इस हादसे के बाद रेलवे ने 16 एक्सप्रेस ट्रेनों को राउरकेला से चक्रधरपुर रेलखंड की तरफ ट्रेनों को परिवर्तित कर दिया. इससे करीब 16 एक्सप्रेस ट्रेनें राउरकेला-चक्रधरपुर-कांड्रा-चांडिल-गुंडाबिहार-मुरी होकर चल रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
