Chaibasa News : गृह रक्षकों कोे पीएफ, इएसआइ और पेंशन का लाभ मिले : बारी

चाईबासा. गृह रक्षा वाहिनी लोक सेवक संघ की जिला कमेटी की बैठक

By ATUL PATHAK | September 14, 2025 11:28 PM

चाईबासा. गृह रक्षा वाहिनी लोक सेवक संघ की पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी की एक बैठक रविवार को जिला परिषद सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दामोदर बारी ने की. गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने बिहार के तर्ज पर भविष्य निधि एवं कर्मचारी बीमा और पेंशन योजना का लाभ देने, 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होने पर एकमुश्त अनुदान राशि देने, 2014 नियमावली का संशोधन, जवानों का चार साल में पुन: नामांकन प्रक्रिया समाप्त करने, गृह रक्षक जवानों को नियमित सेवा (365 दिन) ड्यूटी सुनिश्चित करने, गृह रक्षक जवानों के चार माह की ड्यूटी को समाप्त करने, सेवानिवृत्त एवं कार्यालय में लंबे समय से प्रतिनियुक्त जवानों को हटाने, दूसरी जगहों में प्रतिनियुक्त जवान से कार्यालय की ओर से पोस्ट बुक व ड्यूटी भेजना बंद करने, जिला समादेष्टा कार्यालय में भ्रष्टाचार को बंद करने की मांग की गयी. अध्यक्ष दामोदर बारी ने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी लोक सेवक संघ ने मंत्री दीपक बिरुवा को मांग पत्र सौंपा था. अबतक मांगों पर विचार नहीं किया गया. संघ ने दोबारा मंत्री दीपक बिरुवा को मांग पत्र सौंप कर समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया.

संघ जिला कमेटी का गठन, डुकरु तियु बने सचिव

बैठक में ग़ृह रक्षा वाहिनी लोक सेवक संघ की पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें डुकरु तियु को सचिव, मंगल सिंह सुडी व मानकी मेलगांडी को उपाध्यक्ष, मनीष कुमार तियु व कांडे राम लागुरी को उप सचिव, दशरथ पिंगुवा को कोषाध्यक्ष, बेड़लाल बोयपाई को कोषाध्यक्ष बनाया गया. मुकेश चंद्र गोप व दिपाली खलखो को संगठन सचिव, मानसिंह तियु को व चाकी को कार्यालय सचिव, गोपीनाथ गोप व तेज कुमार खलखो को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. कार्यकारिणी सदस्यों में डूबराज बारी, रमेश तियु, रूप सिंह बोदरा, ज्योति बांदिया, गुरुचरण पिंगुवा, सागर देवगम, रसाये सामड, रेंगो बानरा, सूरज देवगम व कृष्णा बुड़ीउली को शामिल किया गया है. वहीं महिलाओं में फरवरी कुंकल को अध्यक्ष, सुमित्रा माई बारी को उपाध्यक्ष, संतोषी मुंडा को सचिव, आशा बानरा व सावित्री बिरुवा को उपसचिव बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है