Chaibasa News : केंद्र सरकार की नीतियां मजदूर विरोधी, चार श्रमकोड निरस्त हो
हड़ताल. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का धरना-प्रदर्शन
चाईबासा. केंद्र सरकार की नीतियों को मजदूर विरोधी बताते हुए यूनियनों ने बुधवार को हड़ताल बुलायी. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. धरना-प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन को मांग पत्र सौंपा.
मजदूरों व कर्मचारियों की मांगें
मजदूर व कर्मचारी विरोधी सभी चार श्रम कोड निरस्त करने, सभी प्रकार के संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मियों को नियमित करने, आउटसोर्सिंग पर बहाली बंद करने, कर्मचारियों का शोषण बंद करने, पीएफआरडीए एक्ट रद्द करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, इपीएस 95 के पेंशन भोगियों को ओपीएस में शामिल करने, कर्मचारियों व पेंशनर्स के 18 महीने का डीए-टीआर रिलीज करने, बकाया डीए भुगतान करने, सरकार के सहयोग से एक साझा स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने, सभी अस्पतालों में कर्मचारियों, पेंशनरों व संविदा कर्मियों को कैशलेस इलाज की सुविधा, 8वें पे कमीशन की अधिसूचना जारी करने व राज्य वेतन आयोग का गठन करने. प्रदर्शन में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मनोरंजन कुमार, संरक्षक रणविजय सिंह, नरेश पासवान, बनारस प्रसाद, झारखंड राज्य जनस्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ से संतोष कुमार,अंजिशानु प्रसाद, पंकज कुमार गौरव, ब्रजमोहन लागुरी, कविता महतो, रीता कुमारी, प्रकाश, शशिभूषण महतो, सुनील, अजय कुमार यादव, ज्योति रैना टोप्पो, मनोज महतो, सुभाष कुमार, भोलानाथ बिरूली, उत्पल कर्मकार शामिल थे.
मनोहरपुर में भारत बंद का मिलाजुला असर, चिरिया माइंस से परिवहन बाधित
मजदूर विरोधी, किसान विरोधी नीति एवं काले कानून के खिलाफ भारत बंद का मनोहरपुर में मिलाजुला असर रहा. बंद से लौह अयस्क का उत्खनन व परिवहन कार्य प्रभावित रहा. बंद के कारण मजदूर काम करने खदान में नहीं गये. इसके चलते लौह अयस्क का उत्खनन कार्य नहीं हुआ. इधर, यूनाइटेड मिनरल वर्कर्स यूनियन ने मनोहरपुर साइडिंग में धरना-प्रदर्शन कर लौह अयस्क का परिवहन कार्य बंद करा दिया. यूनियन के धरना प्रदर्शन के चलते मनोहरपुर साइडिंग में लौह अयस्क से लदे दर्जनों वाहन घंटों तक खड़े रहे. इससे पूर्व बंद को लेकर यूनियन वालों ने मनोहरपुर लौह अयस्क खान सेल बीएसएल चिरिया, और ठेका कंपनी मेसर्स नारायणी संस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक को 9 जुलाई को बंद के साथ पांच सूत्री मांग पत्र भी सौंपा है. मौके पर यूनियन के सचिव बुधराम सोय, करम सिंह पूर्ति, विश्वनाथ मुंदारी, चैतन्य सोय, मनोज लागूरी, जानम सिंह होनहागा, बासु होनहागा, रामलाल कुम्हार, विधा बांड आदि उपस्थित थे.एलआइसी चाईबासा शाखा के कर्मचारी रहे हड़ताल पर
ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर बुधवार को एलआइसी की चाईबासा शाखा में ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन और जमशेदपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज संगठन ने हड़ताल की. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान सभी कामकाज ठप रहे. जीवन और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी लागू नहीं करने सहित अन्य मांगें रखी गयीं. मौके पर दुर्योधन दास, सुदीप सिन्हा, सौरभ हेंब्रम, अमरचंद सिंह, जगबंधु बारी, लकी शुक्ला, प्रीतम लाल अग्रवाल व जवाहर लाल बांकिरा सहित अन्य उपस्थित थे. हालांकि जिले के गुवा, नोवामुंडी व झींकपानी एसीसी में आम दिनों की तरह काम काज हुआ. वहीं बैंकों में आम दिनों के तरह काम- काज होता रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
