Chaibasa News : सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने पर छह नामजद समेत 50 ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी
बादेया गांव में कोल्हान आवासीय विद्यालय भवन निर्माण का विरोध कर रहे थे ग्रामीण
चाईबासा. खूंटपानी प्रखंड के बादेया गांव में कोल्हान आवासीय विद्यालय भवन निर्माण का विरोध कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में छह नामजद समेत अन्य 50 लोगों के खिलाफ पांड्राशाली ओपी में मामला दर्ज कराया गया है. इसमें झींकपानी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा, जगन्नाथपुर के जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया के अलावा बादेया गांव निवासी मांझी बांसिंह, सोमा हाइबुरू उर्फ मार्शल, दुडांग कंडाइबुरू, डियु बांसिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है. 2 जून को खूंटपानी प्रखंड के अंचल निरीक्षक अभिषेक रवि के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया है कि 2 जून को बादेया गांव में 100 से अधिक लोगों द्वारा आवासीय विद्यालय भवन निर्माण का विरोध किया जा रहा था. कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना व वरीय पदाधिकारी के वैध अनुमति प्राप्त किये प्रखंड सह अंचल कार्यालय खूंटपानी परिसर में घेराव कर उत्पात मचाने एवं कार्यालय कार्य में व्यवधान का काम किया गया. उक्त ग्रामीणों की भीड़ का नेतृत्व जॉन मिरन मुंडा, मानसिंह तिरिया व उक्त लोगों द्वारा झारखंड सरकार के विकासकारी योजनाओं के विरुद्ध ग्रामीणों को भड़काया जा रहा था. इस कारण प्रखंड सह अंचल कार्यालय खूंटपानी में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी. पूरा कार्यालय का काम बाधित हो गया. कई बार समझाने के बावजूद ग्रामीण नहीं मान रहे थे. वहीं कार्यालय के सभी कर्मियों के साथ बदसलूकी किया जा रहा था. वे लोग धमकी दे रहे थे कि यदि उक्त विद्यालय का निर्माण कार्य होगा, तो वे बड़ी घटना को अंजाम देंगे. उन्होंने बताया है कि वे लोग सरकारी जमीन पर सरकारी विद्यालय भवन बनाने का विरोध कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
