Chaibasa News : रन फॉर यूनिटी में उमड़ा उत्साह, थाना प्रभारी ने बच्चों को किया प्रोत्साहित

जगन्नाथपुर थाना ने शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया.

By AKASH | October 31, 2025 10:45 PM

जगन्नाथपुर.

जगन्नाथपुर थाना ने शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया. इसमें जगन्नाथपुर रस्सेल प्लस टू विद्यालय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दौड़ की शुरुआत जगन्नाथपुर थाना परिसर से हुई, जो अनुमंडल कार्यालय तक गयी. यहां थोड़ी देर विश्राम के बाद प्रतिभागी पुनः दौड़ते हुए थाना परिसर लौटे. कार्यक्रम के दौरान उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला. थाना प्रभारी अविनाश हेम्ब्रम स्वयं बच्चों के साथ दौड़े. उन्हें एकता व फिटनेस का संदेश दिया. उन्होंने बच्चों के बीच “जवाब दो, इनाम पाओ” खेल का आयोजन किया. इसमें विज्ञान और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे गये. सही उत्तर देने वाले बच्चों को कलम, ज्योमेट्री बॉक्स और पुस्तकें पुरस्कार स्वरूप भेंट की गयीं. थाना प्रभारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल बच्चों में राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रबल करते हैं, बल्कि शारीरिक व मानसिक विकास को भी बढ़ावा देते हैं.

नोवामुंडी में रन फॉर यूनिटी का आयोजन

नोवामुंडी.

नोवामुंडी में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को एकता की दौड़ का आयोजन किया गया. आयोजन टाटा स्टील सिक्योरिटी सीनियर हेड विवेक बंजारा, नोवामुंडी थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह और टीआरआई सिक्योरिटी हेड विश्वंभर प्रधान की अगुवाई में हुआ. दौड़ डीवीसी चौक से संग्रामसाई व सेंट मेरी स्कूल नोवामुंडी तक हुआ. दौड़ में सिक्योरिटी सीनियर हेड विवेक बंजारा, टीआरआइ सिक्योरिटी हेड विश्वंभर प्रधान, सब इंस्पेक्टर अजय पासवान, अमजद प्रधान, जिला सशस्त्र बल के जवान और सभी टेरियर के सिक्योरिटी गार्ड शामिल हुए. दौड़ का मुख्य उद्देश्य एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देना है.

मझगांव : रन फॉर यूनिटी से दिया एकता का संदेश

मझगांव. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को मझगांव थाना क्षेत्र में एक किलोमीटर की रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अगुवाई मझगांव थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने की. कार्यक्रम में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पड़सा की छात्रा, आदिवासी छात्रावास के छात्र व आम लोग शामिल हुए. थाना प्रभारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी. यह दौड़ मझगांव प्रखंड के सन पड़सा चौक से शुरू होकर पड़सा गांव होते हुए मध्य विद्यालय पड़सा पहुंचकर समाप्त हुई. इसमें एएसआइ इब्नेसार खान सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है